दिल्ली: बिग बॉस के घर में हमेशा ऐसे पड़ाव आते रहते हैं जिनसे घर की रौनक दोगुनी हो जाती है. इस हफ्ते पिछले कुछ सीज़न के दमदार कंटेस्टेंट की एंट्री से घर में काफी कुछ बदलता हुआ नजर आ रहा है. जिसमें दर्शको को भी खूब मजा आ रहा है. पुराने किस्से, पुराने झगड़े खूब सुनाई दे रहे हैं और वहीं पुराने कंटेस्टेंट नए घरवालों के साथ मिलकर खूब मस्ती भी कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते अली गोनी घर से बेघर हो गए थे, और उनके जाने के बाद से ही जैस्मिन भसीन काफी उदास हो गई थीं. और इसके बाद से ही वो बिग बॉस से अली को घर में वापस लाने की मांग भी कर रही हैं.

मेरे अली को वापस लौटाओ-
बता दें कि आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसमेंं साफ नज़र आ रहा है कि जैस्मिन बिग बॉस से अली को वापस घर में भेजने कि जिद कर रही हैं. वही इस हफ्ते घर में आये नए सदस्य मज़ाकिया राहुल महाजन जैस्मिन के साथ मजाक करते नजर आये, जिसमें वो दोनों के रिश्ते की बात कर रहे हैं. और जैस्मिन को कह रहें हैं कि वो अली को अपना जीवनसाथी बना लें और घर में ही अली से शादी कर लें।

साथ ही राहुल ने कहा कि वो घर के बड़े हैं और जैस्मिन को अली का नाम लेकर खूब चिढ़ा रहे हैं. और ऐसे में दर्शको को भी यही लग रहा है कि क्या वाकई बिग बॉस के घर में फिर से शादी कि शहनाई बजेगी।
राखी सावंत की घमाकेदार एंट्री-

और अब वहीं मिड फिनाले के बाद घर में पुराने कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता, मनू पंजाबी, अर्शी खान और राहुल महाजन के एंट्री लेने के बाद, अब राखी सावंत की एंट्री भी हो चुकी है. राखी ने घर में अलग ही घमाकेदार एंट्री कि है. राखी घर में दो तोहफो के साथ आई है. जिसमें कि निक्की तमबोली और अली गोनी कि एंट्री हुई है. और अब अली के वापस आ जाने से जैस्मिन बेहद खुश है।