नई दिल्ली : बिग बॉस 14 में दिवाली के अवसर पर वीकेंड का वार पर कव्वाली का आयोजन किया गया था, यह कव्वाली जान कुमार सानू और राहुल वैद्य के बीच खेली गई थी, इस दौरान दोनों टीमें एक दूसरे के टीम के सदस्यों पर जमकर छींटाकशी करती नजर आती हैंl वहीं बिग बॉस से शार्दुल पंडित बेघर हो जाते हैं, सलमान खान घरवालों को बताते है कि शार्दुल पंडित और रुबीना दिलैक के बीच बहुत कम मतों का अंतर थाl हालांकि शार्दुल पंडित घर से बेघर हो गए हैं l

इसके बाद घर में दीपावली के अवसर पर हर्ष लिंबाचिया और सुरभि चंदना जाते हैं और वह घर वालों का जमकर मनोरंजन करते हैl घर में इसके पहले गलतफहमी के गुलाब जामुन नामक एक टास्क भी खेला जाता हैl इसमें घरवालों को अपने साथी घरवालों के साथ हुई गलतफहमी के बारे में बताना होता है और उन्हें गुलाब जामुन खिलाना होता हैl पवित्रा पूनिया और निक्की तंबोली को इस अवसर पर कई गुलाब जामुन खिलाए जाते हैं l

घरवालों ने एक दूसरे को किया रेट, हुई बहस
सलमान खान ने घरवालों को रेटिंग का टास्क दिया. पहले उन्होंने एजाज खान और जैस्मिन भसीन को बुलाया. जैस्मिन ने एजाज को 50% जीत का जज्बा, 30% फेक, 12% खाली बर्तन, 7% विक्टिम और 1% आशिक बताया तो वहीं एजाज ने जैस्मिन को 50% बनावती, 30% येडा बनकर पैदा खाने वाली, 12% बोरिंग, 7% कॉंफिडेंट और 1% चालाक बताया. इसको लेकर जैस्मिन को एजाज की बात बुरी लगी और उन्होंने इस बारे में कहा भी. जैस्मिन की बातें सुनकर खुद सलमान खान ने भी उनके आगे हाथ जोड़ लिए ।