बिग बॉस: घर से OUT हुआ ये कंटेस्टेंट,गलतफहमी के गुलाब जामुन रुबीना को पड़े भारी

Bigg Boss14 Latest Update
Bigg Boss14 Latest Update

नई दिल्ली : बिग बॉस 14 में दिवाली के अवसर पर वीकेंड का वार पर कव्वाली का आयोजन किया गया था,  यह कव्वाली जान कुमार सानू और राहुल वैद्य के बीच खेली गई थी, इस दौरान दोनों टीमें एक दूसरे के टीम के सदस्यों पर जमकर छींटाकशी करती नजर आती हैंl वहीं बिग बॉस से शार्दुल पंडित बेघर हो जाते हैं, सलमान खान घरवालों को बताते है कि शार्दुल पंडित और रुबीना दिलैक के बीच बहुत कम मतों का अंतर थाl हालांकि शार्दुल पंडित घर से बेघर हो गए हैं l

Bigg Boss14 Latest Update
Bigg Boss14 Latest Update

इसके बाद घर में दीपावली के अवसर पर हर्ष लिंबाचिया और सुरभि चंदना जाते हैं और वह घर वालों का जमकर मनोरंजन करते हैl घर में इसके पहले गलतफहमी के गुलाब जामुन नामक एक टास्क भी खेला जाता हैl इसमें घरवालों को अपने साथी घरवालों के साथ हुई गलतफहमी के बारे में बताना होता है और उन्हें गुलाब जामुन खिलाना होता हैl पवित्रा पूनिया और निक्की तंबोली को इस अवसर पर कई गुलाब जामुन खिलाए जाते हैं l

Bigg Boss14 Latest Update
Bigg Boss14 Latest Update

घरवालों ने एक दूसरे को किया रेट, हुई बहस

सलमान खान ने घरवालों को रेटिंग का टास्क दिया. पहले उन्होंने एजाज खान और जैस्मिन भसीन को बुलाया. जैस्मिन ने एजाज को 50% जीत का जज्बा, 30% फेक, 12% खाली बर्तन, 7% विक्टिम और 1% आशिक बताया तो वहीं एजाज ने जैस्मिन को 50% बनावती, 30% येडा बनकर पैदा खाने वाली, 12% बोरिंग, 7% कॉंफिडेंट और 1% चालाक बताया. इसको लेकर जैस्मिन को एजाज की बात बुरी लगी और उन्होंने इस बारे में कहा भी. जैस्मिन की बातें सुनकर खुद सलमान खान ने भी उनके आगे हाथ जोड़ लिए ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *