नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले सप्ताह होने वाले नगरपालिका चुनाव के लिए भाजपा के हाई प्रोफाइल अभियान के तहत शनिवार को हैदराबाद में एक भव्य रोड शो किया. योगी आदित्यनाथ राज्य के भाजपा प्रमुख और करीमनगर के सांसद बंदी संजय के साथ एक बस के ऊपर एक अस्थायी मंच पर खड़े थे, हैदराबाद का जीदीमेतला क्षेत्र में इस रोड के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ से पटा पड़ा था ।

योगी ने रोड शो के दौरान कहा कि ” हम सबको यह तय करना है कि एक परिवार और मित्र मंडली को लूट खसोट की आजादी देनी है या फिर हैदराबाद को भाग्यनगर बनाकर विकास की नई बुलंदियों पर ले जाना है. मित्रों ये आपको तय करना है.”।

यूपी के मुख्यमंत्री हैदराबाद के ओल्ड सिटी में लाल दरवाजा में भी एक सार्वजनिक बैठक के साथ रोड शो करेंगे, जिसे व्यापक रूप से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के गढ़ के रूप में देखा जाता है. इस महीने की शुरुआत में डबका सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत से उत्साहित भाजपा ने इन हैदराबाद निकाय चुनाव को दक्षिणी राज्य में अपने लिए जगह बनाने के मौके रूप में लिया है ।