नई दिल्लीः आर्य समाज मंदिर में हिन्दू युवक से शादी करने वाली मुस्लिम युवती ने बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया की युवक मुस्लिम धर्म नहीं अपना रहा है, इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती. इस पर युवती को उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया।

बीहड़ छेत्र के गांव कुलगाव निवासी आकाश पुत्र रामपाल कुशवाहा का पास के ही गांव निवासी नाजरा उर्फ़ नाजो पुत्री अल्लाउद्दीन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों के विरोध के कारण दोनों 12 अक्टूबर को घर से चले गए थे. बता दें की नाजरा के पिता ने 14 अक्टूबर को इसकी जानकारी अयाना थाना पुलिस को दी थी।
आर्य समाज मंदिर में रचाई शादी-
जिसके बाद पुलिस ने आकाश के खिलाफ नाजरा को भगा कर ले जाने का मामला दर्ज किया था. दिल्ली में दोनों ने 21 दिसंबर 2020 को आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली थी. नाजरा ने अपना नाम नेहा दर्ज कराया था. जिसके बाद 4 जनवरी को दोनों साथ में गांव लौटे।
मजिस्ट्रेट के सामने दिया बयान-
बुधवार को नाजरा के बयान मजिस्ट्रेट के सामने हुए, नाजरा ने यह कहकर आकाश के साथ नाता तोड़ दिया की आकाश मुस्लिम धर्म को नहीं अपना रहा है. और इसलिए में इसके साथ नहीं रहना चाहती। अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया की युवती को उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया है।