अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर फैंस के साथ की शेयर

anushka-sharma-shares-her-first-picture-of-her-daughter-with-fans
anushka-sharma-shares-her-first-picture-of-her-daughter-with-fans

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 जनवरी 2021 को अपनी बेटी का स्वागत दुनिया में किया था। इसके साथ ही शादी के 3 साल बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहली बार पैरेंट्स बने हैं। दोनों के घर में नया मेहमान आते ही फैंस उसकी पहली झलक के लिए बेकरार थे। इसको लेकर लगातार ख़बरे भी आ रही थी। सोमवार को अनुष्का ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर करते हुए बेटी के नाम का खुलासा भी कर दिया। हालांकि इस कपल ने अपनी बेटी का चेहरा अभी भी लोगों से छिपाया हुआ है।

anushka-sharma-shares-her-first-picture-of-her-daughter-with-fans
anushka-sharma-shares-her-first-picture-of-her-daughter-with-fans

फिल्म ‘थैंक गॉड’ से सिद्धार्थ मल्होत्रा का फर्स्ट लुक आया सामने, देखें

अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम ‘वामिका’ रखा है

विराट और अनुष्का ने अपनी नन्ही परी का नाम ‘वामिका’ रखा है। हम आपको बता रहे हैं कि वामिका का अर्थ क्या होता है। वामिका का संबंध वाम यानी बाएं हाथ से जुड़ा है। ‘वामिका’ शब्द का इस्तेमाल मां दुर्गा या दुर्गा के विशेषण के तौर पर किया जाता है। इस नाम की राशि वृषभ होती है। इस नाम की लड़कियां एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, आर्ट, पेंटिंग और कई क्रिएटिव विधाओं में माहिर होती हैं।

मालूम हो, 11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी की थी। इसके बाद बीते साल 2020 के अगस्त महीने में दोनों ने अपने घर एक नया मेहमान आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की। कपल ने बताया कि जनवरी 2021 में वे दो से तीन हो जाएंगे। इसके बाद 11 जनवरी को अनुष्का और विराट के घर में किलकारियां गूंजीं। सोमवार (1 फरवरी) को अनुष्का ने बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा कर दिया।

Gaddafi की बहू ने Car से मचाया आतंक || Gaddafi Daughter in Law News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *