अनुष्का ने किया शीर्षासन, विराट ने पकड़े पैर, तस्वीर हुई वायरल

anushka sharma baby bump
anushka sharma baby bump

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. जो कि कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दें की फोटो में अनुष्का शर्मा शीर्षासन करती दिखाई दे रही हैं. और वहीं पति विराट कोहली उनकी मदद करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और उनकी मदद करने के लिए विराट बेहद प्यार के साथ अनुष्का  के पैरों को सपोर्ट दे रहे हैं।

anushka sharma baby bump
anushka sharma baby bump

अनुष्का ने लिखा-

पोस्ट में अनुष्का ने लिखा, “ये हैंडस डाउन और लेग्स अप एक्सरसाइज है. योग मेरी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं इस समय ऐसे सभी आसन कर  सकती हूं, जिनमें बहुत ज्यादा ट्विस्ट करना या बहुत ज्यादा आगे झुकना नहीं है, लेकिन यह तो जाहिर है की सटीक और जरूरी सपोर्ट के साथ. शीर्षासन के लिए, जो कि मैं कई सालों से कर रही हूं, मैंने इस बात की तसल्ली करी कि मैं दीवार को सहारे की तरह इस्तेमाल करूं और मेरे बहुत सक्षम पति मुझे संतुलन बनाने में मदद करें, ताकि मुझे अतिरिक्त सुरक्षा मिले सके.”

anushka sharma baby bump
anushka sharma baby bump

इसके साथ ही अनुष्का ने लिखा, “ये शीर्षासन मैंने अपने योग गुरु के संरक्षण में किया जो कि सेशन के दौरान आभासी तौर पर पूरे वक्त मेरे साथ ही थीं. और मुझे बहुत खुशी है कि मैं प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपनी प्रैक्टिस जारी रखी रही हु.”

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. हालाकी अनुष्का भी काफी एहतियात के साथ इस वक्त को बिता रही है. साथ ही लगातार सोशल मिडिया पर एक्टिव बनी हुई हैं. तस्वीर अपलोड करने के महज 12 मिनट में ही  3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक व शेयर किया है.

ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही है अनुष्का शर्मा-

ट्वीटर पर फैंस ने अनुष्का और विराट को भर-भर के जहां बधाई दी, तो वहीं कुछ उजर्स ने चुटकी भी ली. ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है अनुष्का.

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *