नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह बंगाल में दो दिनों के दौरे पर हैं. वह देर रात बंगाल के दौरे पर पहुंचे, अमित शाह के बंगाल पहुंचने से ममता बनर्जी को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि अमित शाह की मौजूदगी में कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी समेत तृणमूल कांग्रेस के 10 विधायक, सांसद व नेता आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
किसान और लोक गायक के घर जाएंगे शाह-

आज अमित शाह अपने दौरे के दौरान मंदिरों में पूजा करेंगे, किसान और लोक गायक के घर भोजन भी करेंगे. साथ ही रोड शो और जनसभा में भी हिस्सा लेंगे. और इस दौरान पार्टी संगठन की कई बैठकें कर नेताओं को निर्देश भी देंगे. साथ ही खबर यह भी है, कि वे आज सुबह बंगाल में मौजूद एनआइए के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।
शाह का रोड शो-
रविवार को शाह वीरभूम जिले के बोलपुर स्थित शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. वहां रवींद्रभवन में कविगुर रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अìपत करेंगे. इसके बाद वहां पत्रकारों से चर्चा के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे. श्यामबाटी में लोक गायक परिवार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. इसके बाद वह हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे।

- भाजपा की ओर से शाह के दौरे को लेकर कहा गया है, कि वह शनिवार सुबह सवा दस बजे कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
- इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लिए रवाना होंगे।
- दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मेदिनीपुर स्थित प्रसिद्ध मां सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
- इसके बाद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अìपत करेंगे।