Amazon के CEO पद से हटेंगे Jeff Bezos, जानिए किसे मिलेगी जिम्मेदारी

Who is Andy Jassy
Who is Andy Jassy

नई दिल्ली: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस इस साल कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद छोड़ देंगे. 57 साल के जेफ बेजोस करीब 30 सालों से ये पद संभाल रहे थे. 2 फरवरी को कंपनी ने घोषणा कर बताया कि जेफ बेजोस अब एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे। ये भी पढ़ें- स्वच्छता मिशन : योगी सरकार की नई पहल, थूकने पर लगेगा हज़ारो का जुर्माना

Who is Andy Jassy
Who is Andy Jassy

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में खड़ा करने वाले जेफ बेजोस की जगह अब एंडी जेसी (Andy Jassy) यह जिम्मा संभालेंगे. 57 वर्षीय बेजोस ने घोषणा की है कि उनकी जगह ऐंडी जेसी अमेज़न के सीईओ बनेंगे. ऐंडी अभी अमेज़न के वेब सर्विसेज़ के चीफ हैं. यह रोल ट्रांजिशन इस साल की तीसरी तिमाही में होगा. बेजोस तकरीबन 30 साल बाद यह पद छोड़ रहे हैं। ये भी पढ़ें –मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड प्रदेशवासियों को दी नई 108 एम्बुलेंस की सौगात

Who is Andy Jassy
Who is Andy Jassy

अपने कर्मचारियों के लिए लिखे ब्लॉग में बेजोस ने बताया है कि उन्होंने अमेज़न में अब नए उत्पादों पर फोकस करने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि सीईओ पद छोड़ने से उनके पास स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी ब्लू ओरिजिन के साथ ही बाकी साइड प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने के लिए ज्यादा समय होगा. हालांकि, बेजोस अभी भी कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर होंगे और कंपनी में उनका दबदबा रहेगा। किसान चौपाल: Budget पर किसानों की “Mann ki baat”

Who is Andy Jassy
Who is Andy Jassy

कौन हैं ऐंडी जेसी ( Who is Andy Jassy) 

एंडी जेसी (Andy Jassy) टेक इंडस्ट्री के सबसे अहम लोगों में से एक हैं वह अमेज़न की वेब सर्विस लीड कर रहे थे, जिसने कंपनी की नई तकनीक खरीदने और कंप्युटिंग सर्विसेज़ आसान बनाने में अहम योगदान दिया है. 53 वर्षीय जेसी 1997 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन करने के बाद अमेज़न से जुड़े थे. उन्होंने अमेज़न वेब सर्विसेज की स्थापना की और इसे लाखों लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले क्लाउड प्लेटफॉर्म में विकसित किया जेसी को इस पद के लिए लंबे समय से दावेदार माना जा रहा था. जेसी, बेजोस के अधिकारियों के समूह का सदस्य हैं । ये भी पढ़ें –उत्‍तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS अफसर इधर से उधर, देखें पूरी लिस्‍ट

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *