जब ट्विंकल को दिल दे बैठे थे अक्षय, जानें दोनों के प्यार की अनसुनी कहानी

akshay kumar story with twinkle
akshay kumar story with twinkle

नई दिल्लीः अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, इंडस्ट्री के जाने माने कपल्स में से एक हैं। दोनों जनवरी, 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों के रिलेशनशिप की मिसालें दूर-दूर तक दी जाती रही हैं। बता दें की इनकी शादी को 20 साल पूरे हो चुके हैं।अक्षय कुमार को पहली ही नजर में ट्विंकल खन्ना से प्यार हो गया था।

akshay kumar story with twinkle
akshay kumar story with twinkle

काफी अलग है दोनों की लव स्टोरी-

वह पहली झलक में ट्विंकल खन्ना को अपना दिल दे बैठे थे। दोनों के दो बच्चे हैं, नितारा और आरव। बता दें की अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात एक मैगजीन फोटोशूट के दौरान हुई थी। यह शूट मुंबई में ही हुआ था। अक्षय कुमार ने उसी समय ट्विंकल से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। दोनों पहले तो कुछ खास रिलेशनशिप में नहीं आए, लेकिन बाद में एक-दूसरे के प्रति काफी सीरियस हो गए थे।

akshay kumar story with twinkle
akshay kumar story with twinkle

ट्विंकल की मां ने समझा था अक्षय को ‘गे’

दरअसल यह समय था फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान का। अजीब बात तो ये है की जब अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया के पास उनकी बेटी का हाथ मांगने गए तो उन्हें लगा कि अक्षय गे हैं। साथ ही दोस्त को भी कुछ ऐसा ही महसूस हुआ था। बाद में यह कन्फ्यूजन दूर हुआ और अक्षय और ट्विंकल की शादी हुई।

akshay kumar story with twinkle
akshay kumar story with twinkle

ट्विंकल ने शादी के लिए रखी थी शर्त-

बता दें की ट्विंकल उस समय अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं, जब अक्षय कुमार ने उन्हें प्रपोज किया था। फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने वाली थी, ऐसे में ट्विंकल ने अक्षय के सामने एक शर्त रखी, कहा कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है तो मैं तुमसे शादी करूंगी।और शायद नसीब को यही मंजूर था, फिल्म फ्लॉप हुई और ट्विंकल ने खुद अक्षय को फोन करके शादी के लिए हां बोला, और दोनों की शादी हो गयी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *