पंजाब में गिरा वायुसेना का मिग-21 विमान, ब्लास्ट के साथ लगी आग, पायलट लापता

airforce-plane-falls-in-moga-of-punjab-and-explosion-with-fire-71539
airforce-plane-falls-in-moga-of-punjab-and-explosion-with-fire-71539

पंजाब : शहर के पास भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान गिर गया। शहर से करीब 28 किलोमीटर दूर बाघापुराना से मुदकी रोड स्थित गांव लंगेयाना नवां व पुराने के बीच खाली पड़े प्लाट में वीरवार मध्य रात्रि सेना का जहाज तेज धमाके के साथ गिर पड़ा। जहाज के गिरते ही चारों तरफ आग ही आग फैल गई। वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, विमान से नियमित प्रशिक्षण उडा़न पर था।

airforce-plane-falls-in-moga-of-punjab-and-explosion-with-fire-71539
airforce-plane-falls-in-moga-of-punjab-and-explosion-with-fire-71539

धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हर तरफ आग ही आग दिखाई दे रही थी। विमान के पिछले हिस्से से पता चला कि यह वायुसेना का विमान है। सूचना मिलने पर बाघापुराना के डीएसपी जसविंदर सिंह, एचएचओ हरमनजीत सिंह मौके पर मौजूद हैं, लेकिन आग की लपटों के बीच कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।

Corona Third Wave कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

ग्रामीण ने दी जानकारी

गांव लंगेयाना नवां निवासी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि तेज धमाके के साथ रात करीब 11.50 बजे उसकी आंख खुली, वह घर से बाहर आया दो दूर से आग की लपटें उठती दिखीं, मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो जहाज के पार्ट्स गांव के खाली प्लाट में दूर-दूर तक बिखरे पड़े थे। विमान का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल चुका था, पिछले हिस्से से पता चल रहा था विमान वायुसेना का है, उसमें खाने आदि का सामान भरा हुआ था, इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि विमान रसद लेकर जा रहा था।

पायलट का पता नहीं

करीब एक बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मोगा, फरीदकोट, कोटकपूरा से पहुंचना शुरू हो गई हैं। विमान के गिरने से करीब पांच से छह फीट गहरा गड्ढा मौके पर बन गया है।एसएसपी हरमनवीर सिंह गिल अभी अभी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी के अनुसार हादसा ग्रस्त हुआ विमान मिग-21 है पायलट का अभी तक कुछ पता नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *