Big Boss: फिनाले के इतने करीब आकर बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट, सभी घरवाले हैरान

aijaz khan out from big boss
aijaz khan out from big boss

नई दिल्लीः बिग बॉस 14 के फिनाले में महज पांच हफ्ते बाकी रह गए हैं। उससे पहले शो में कई ट्विस्ट आने वाले हैं। वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान कोई कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ लेकिन सामने आए प्रोमो में सोमवार को एक मजबूत कंटेस्टेंट के घर से बेघर होने का एलान किया गया है।

aijaz khan out from big boss
aijaz khan out from big boss

घर से बेघर होंगे ऐजाज़ खान-

दरअसल कलर्स टीवी के प्रोमो में दिखाया गया है कि पहले तो बिग बॉस के क्रू मेंबर्स घर में प्रवेश करते हैं और घर का सारा राशन लेकर जाते हैं। घरवालों को मिले इस झटके के बाद बिग बॉस एजाज खान के शो छोड़ने का एलान करते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि ‘एजाज खान जो इस सीजन में घर में प्रवेश करने वाले पहले सदस्य बने और उसके बाद पूरे 106 दिन इस घर में बिताए लेकिन आज उन्हें ये शो यहीं छोड़कर जाना होगा।

aijaz khan out from big boss
aijaz khan out from big boss

एजाज की जर्नी देख इमोशनल हुए घरवाले-

बता दें की इस दौरान एजाज खान की अब तक की जर्नी दिखाई जाती है। बिग बॉस जैसे ही एजाज खान के बाहर जाने की घोषणा करते हैं अली गोनी और अर्शी खान फूट-फूटकर रोने लगते हैं। वहीं एजाज के अचानक चले जाने से रुबीना दिलैक भी हैरान रह जाती हैं।

aijaz khan out from big boss
aijaz khan out from big boss

शो में देवोलीना भट्टाचार्जी लेंगी एजाज की जगह?

एजाज को अचानक बाहर क्यों जाना पड़ा अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। सामने आई जानकारी के मुताबिक बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी एजाज खान की जगह शो में प्रवेश करेंगी। एजाज की जगह देवोलीना के आने से माना जा रहा है कि एजाज फिर से शो में वापस आ सकते हैं हालांकि अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं है।

aijaz khan out from big boss
aijaz khan out from big boss

पवित्र पुनिया के साथ दिखा रोमांटिक एंगल-

एजाज खान घर के मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं। शो में अभी तक उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। पिछले दिनों फैमिली वीक के दौरान शो में उनसे मिलने पवित्र पुनिया पहुंची थीं। एजाज ने पवित्र के सामने अपने प्यार का इजहार किया था। शो में दोनों का रोमांटिक एंगल देखने को मिला।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *