वेलेंटाइन डे तक बनाना होगा हर छात्रा को बॉयफ्रेंड, सोशल मीडिया पर पत्र वायरल

agra college circular viral fact check
agra college circular viral fact check

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा में सेंट जोंस कॉलेज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है। वेलेंटाइन डे से पहले सेंट जोंस कॉलेज के लेटर हैड पर लिखा एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कॉलेज के लेटर हैड पर कहा गया है कि ‘सुरक्षा कारणों के लिए यह करना होगा, कॉलेज कैंपस में किसी भी अकेली लड़की को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ खींचवाए लेटेस्ट फोटो दिखाने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा, ‘केवल प्यार बांटिए’।

 agra college circular viral fact check
agra college circular viral fact check

Pulse Polio Programme 2021: Lucknow में 31 Januray से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान ||

वायरल पत्र-

आगरा के सेंट जोंस कॉलेज के लैटर हैड पर लिखा यह पत्र सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। कालेज प्रशासन ने इस पत्र को लेकर सुझाव भी जारी किया है। वायरल पत्र में सेंट जोंस कालेज के एसोसिएट डीन प्रो. आशीष शर्मा के निर्देश थे कि कालेज की द्वितीय व अंतिम वर्ष की छात्राओं को 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक ब्वॉयफ्रेंड बनाना है। इस वायरल पत्र के बारे में सेंट जोंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि क लेज में प्रो. आशीष शर्मा नाम का कोई भी शिक्षक कॉलेज में नहीं है।

 agra college circular viral fact check
agra college circular viral fact check

दिल्ली स्पेशल || Delhi Live News Bulletin

दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई-

कालेज प्राचार्य की तरफ से जारी स्पष्टीकरण पत्र में कहा गया है कि यह पत्र फर्जी है। जिसने भी यह काम किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्राचार्य के मुताबिक यह बहुत ही घटिया और शर्मनाक हरकत है। हम जांच कर रहे हैं, जल्द ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सेंट जोंस कॉलेज के लैटर हैड पर लिखे ऐसे मैसेज ने सनसनी मचा दी है और लोग इस पर जमकर चटकारे ले रहे हैं। लेकिन, अभी तक इसकी सच्चाई सामने नहीं आई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *