Breaking- आगरा में भीषण सड़क हादसा, चालक की झपकी ले गई नौ लोगों की जान

agra-city-major-accident-of-agra-kanpur-highway-scorpio-of-jharkhand-number-collapsed-with-container
agra-city-major-accident-of-agra-kanpur-highway-scorpio-of-jharkhand-number-collapsed-with-container

आगरा : एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो महाशिवरात्रि के दिन गुरुवार सुबह एत्माद्दौला क्षेत्र में मंडी समिति के सामने पहुंचते ही बेकाबू हो गई।डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी दिशा में पहुंची स्कार्पियो में सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कार्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हाे गई। जबकि चार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से एक ने अभी कुछ देर पहले दम तोड़ दिया। अब मरने वालों की संख्या नौ हो गइ है।

agra-city-major-accident-of-agra-kanpur-highway-scorpio-of-jharkhand-number-collapsed-with-container
agra-city-major-accident-of-agra-kanpur-highway-scorpio-of-jharkhand-number-collapsed-with-container

स्कार्पियो झारखंड नंबर की है। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे में घायल हुए सभी स्कार्पियो सवार बिहार के रहने वाले हैं। जबकि चालक झारखंड का रहने वाला है।

डिवाइडर पर चढ़ी स्कार्पियो

एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो गाड़ी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ी और रांग साइड पहुंच गई। इसी बीच रामबाग की ओर से कंटेनर आ गया। कंटेनर चालक ने स्कार्पियो बचाने का प्रयास किया, लेकिन स्पीड अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली। स्कार्पियो में टक्कर मारने के बाद कंटेनर छोड़कर चालक और क्लीनर मौके से भाग गए। हादसे में स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोग फंस गए। आसपास के लोगों ने स्कार्पियो गाड़ी में फंसे चार घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया।

नौ लोगों की हुई मौत

मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्कार्पियो की बाडी तोड़कर अन्य लोगों को निकालने की कोशिश की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्कार्पियो में फंसे अन्य लोग निकल सके। स्कार्पियो में चालक समेत 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से आठ की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों के नाम

मृतकों की शिनाख्त बिहार के गया में फुलवारिया निवासी 17 वर्षीय गुड्डू कुमार, 15 वर्षीय नागेंद्र कुमार 17 वर्षीय सुरेंद्र कुमार, विपिन झारखंड के चतरा में हंटरगंज निवासी बबलू प्रजापति, गया में देवरिया निवासी बबलू प्रजापति, विकास कुमार, गया में हुसैड़ी निवासी 26 वर्षीय राजेश और गया में ही वरह निवासी अमन के रूप में हुई है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *