नई दिल्ली: सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर चुके है. आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके है.आदित्य और श्वेता काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में थे. बता दें आदित्य ने किसी सेलेब्रिटी की तरह नहीं बल्कि एकदम सिंपल और पारिवारिक माहौल में शादी कि है।

आदित्य की बारात बड़ी ही धूम-धाम से निकली, इस बारात की तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहीं हैं. आदित्य नारायण की पूरी शादी की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं हैं. जो की लोगो को काफी पसंद आ रही हैं।

शादी में कोरोना को लेकर खासतौर पर एहतियात बरती गई. शादी में केवल 50 लोग ही शामिल हुए थे. आदित्य और श्वेता की शाद एक मंदिर में हुई. और आज मुंबई के 5-स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी. जिसमें कई फिल्मी सितारों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

बता दें की तस्वीरों में आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद हेंडसम लग रहे हैं. शेरवानी के साथ उन्होंने गले में हरे रंग की माला डाल रखी है और साथ ही आंखों पर काला चश्मा उनके लुक को बेहद खास बना रहा है।

और वही अगर दुसरी और श्वेता की बात करें तो उन्होंने आदित्य की शेरवानी से मैचिंग करते हुए क्रीम कलर का लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने पिंक लर की शॉल ली है जो की उनपर काफी जंच रही है।

बता दें की आदित्य और श्वेता साथ में शापित नाम की एक फिल्म में भी नजर आए थे. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था।