श्वेता संग शादी के बंधन में बंध चुके आदित्य नारायण, आज है ग्रैंड रिसेप्शन

aditya narayan weeding
aditya narayan weeding

नई दिल्ली: सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर चुके है. आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके है.आदित्य और श्वेता काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में थे. बता दें आदित्य ने किसी सेलेब्रिटी की तरह नहीं बल्कि एकदम सिंपल और पारिवारिक माहौल में शादी कि है।

aditya narayan weeding
aditya narayan weeding

आदित्य की बारात बड़ी ही धूम-धाम से निकली, इस बारात की तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहीं हैं. आदित्य नारायण की पूरी शादी की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं हैं. जो की लोगो को काफी पसंद आ रही हैं।

aditya narayan weeding
aditya narayan weeding

शादी में कोरोना को लेकर खासतौर पर एहतियात बरती गई. शादी में केवल 50 लोग ही शामिल हुए थे. आदित्य और श्वेता की शाद एक मंदिर में हुई. और आज मुंबई के 5-स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी. जिसमें कई  फिल्मी सितारों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

aditya narayan weeding
aditya narayan weeding

बता दें की तस्वीरों में आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद हेंडसम लग रहे हैं. शेरवानी के साथ उन्होंने गले में हरे रंग की माला डाल रखी है और साथ ही आंखों पर काला चश्मा उनके लुक को बेहद खास बना रहा है।

aditya narayan weeding
aditya narayan weeding

और वही अगर दुसरी और श्वेता की बात करें तो उन्होंने आदित्य की शेरवानी से मैचिंग करते हुए क्रीम कलर का लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने पिंक लर की शॉल ली है जो की उनपर काफी जंच रही है।

aditya narayan weeding
aditya narayan weeding

बता दें की आदित्य और श्वेता साथ में शापित नाम की एक फिल्म में भी नजर आए थे. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *