अब किसान आंदोलन में आ गई एसी वाली ट्रेक्टर ट्रॉली, पांच सितारा होटल की सुविधा

-ac-tractor-trolley-reached-kundli-border-facilities-such-as-hotel-room-for-farmer-protesters
-ac-tractor-trolley-reached-kundli-border-facilities-such-as-hotel-room-for-farmer-protesters

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में कुंडली बार्डर पर चल रहे आंदोलन का नजारा अब बदलने लगा है। बढ़ते तापमान को देखते हुए आंदोलनस्थल पर बने टेंटों में इसी अनुरूप सुविधाएं भी बदलने लगी है। यही हाल अब यहां पहुंचने वाल ट्रैक्टर-ट्रालियों का भी है। ठंड के दिनों में तंबूनुमा ट्रालियों में जहां गद्दे-कंबल के साथ-साथ लकड़ियां भरी रहती थी, वहीं अब लग्जरी और एसी ट्रालियां यहां पहुंचने लगी हैं। इन ट्रालियों को मोडिफाई कर आकर्षक रूप दिया है।

-ac-tractor-trolley-reached-kundli-border-facilities-such-as-hotel-room-for-farmer-protesters
-ac-tractor-trolley-reached-kundli-border-facilities-such-as-hotel-room-for-farmer-protesters

इस तरह बनाया गया है लुक

युवराज सिंह ने बताया कि इस ट्राली को मोडिफाई में करीबन डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया है। ट्राली की दीवार पर बाहर तो लोहे की चद्दरें ही हैं, लेकिन धूप और गर्मी से इसे बचाने के लिए अंदर से तापरोधी मैटेरियल लगाया गया है। इसी तरह छत पर फाल्स सीलिंग लगाई गई है और दीवारों को खूबसूरत वाल पेपर से सजाकर आकर्षक लुक दिया गया है।

सोलर पैनल की सुविधा

ट्राली में लगी एसी को चलाने के लिए बाहर से बिजली लेने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए ट्राली में ही डेढ़ किलोवाट का सोलर पैनल लगाया है। इस सोलर पैनल से एसी आसानी से चल जाता है। यही नहीं इसे ट्रैक्टर की बैट्री से भी चलाया जा सकता है। ट्राली में एसी के साथ-साथ आराम करने और मनोरंजन व अन्य सुख-सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है। ट्राली के अंदर ही एक बड़ी एलईडी भी लगी है। साथ ही एक फ्रिज भी इसमें लगा है, ताकि बढ़ते तापमान को देखते हुए पानी आदि को आसानी से ठंडा किया जा सके।

होटल की तरह है ट्रॉली

इसके अलावा ट्राली में आठ आरामदेह गद्दे भी खूबसूरत मैट पर बिछाए गए हैं। करीब छह फीट ऊंची छत को लाइट, फाल्स सीलिंग और बीटों के जरिए आकर्षक ढंग से सजाया गया है, ताकि इसके अंदर बैठने पर किसी होटल के सजे हुए कमरे का एहसास हो सके। इसमें लगे सभी विद्युत उपकरण सोलर पैनल से ही चलते हैं, जो ट्राली की छत के ऊपर लगे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *