नई दिल्लीः बिग बॉस 14 वीकेंड का वार का हाल ही में प्रोमो जारी किया गया हैl जिसमें अभिनव शुक्ला को भावुक होते देखा गया.अभिनव कहते हैं की राखी सावंत ने उनका दिल तोड़ दिया हैl और इस तरह राखी की गंदी हरकतों को ‘मनोरंजन’ का नाम नहीं दिया जा सकताl राखी का मनोरंजन अब उन्हें घटिया लगता है।
#RakhiSawant ki baaton se tuta hai @ashukla09 aur @RubiDilaik ka dil. Kya woh kabhi maaf kar payenge unko?
Dekhiye aaj raat 9 baje, #Colors par.Catch it before tv on @VootSelect.#BiggBoss2020 #BiggBoss14 #WeekendKaVaar #BB14 pic.twitter.com/VtednmvQud
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2021
राखी सावंत से परेशान अभिनव-
इसके अलावा अभिनव ने कहा है कि यह उनकी गलती थी कि उन्होंने राखी सावंत को अपने करीब आने दियाl जिसके लिए उन्होंने राखी सावंत को सचेत किया कि वह अब उनसे दूर रहेंl पिछले कई दिनों से राखी सावंत अभिनव शुक्ला को परेशान कर रही हैl राखी सावंत का कहना है कि वह अभिनव शुक्ला के प्यार में पागल है और वह लगातार उन्हें पाने की कोशिश कर रही हैl

एंटरटेनमेंट या टॉर्चर?
बिग बॉस 14 के इस हफ्ते के वीकेंड के वॉर में रूबीना और अभिनव शुक्ला को रोते हुए देखा गया हैl अभिनव शुक्ला राखी सावंत के एंटरटेनमेंट को टॉर्चर करार देते हैंl साथ ही राखी सावंत से अपील करते हैं कि वह उनसे दूर रहेंl राखी सावंत रुबीना से कहती है कि वह अभिनव को उनसे छीन लेंगीl
.@ashukla09 ko nahi pasand aa raha #RakhiSawant ke entertainment ka tareeka. Kya @BeingSalmanKhan samajh payenge unka point?
Jaaniye aaj raat 9 baje, #Colors par.Catch it before tv on @VootSelect.#BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 #WeekendKaVaar@LotusHerbals @AmlaDaburIndia pic.twitter.com/TgLx0C2P0x
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2021
वहीं रुबीना दिलैक भी राखी सावंत के एंटरटेनमेंट को घटिया बताती हैl अभिनव कहते है कि इस शो में राखी सावंत ने उन्हें सबसे ज्यादा हर्ट किया हैl वीडियो के अंत में अभिनव शुक्ला को रोते हुए देखा जाएगाl जबकि रुबीना दिलैक उन्हें समझाने का प्रयास करती है। अभिनव शुक्ला सलमान खान से भिड़ जाते हैं और वह कहते हैं कि उन्हें राखी सावंत का मनोरंजन पसंद नहीं हैl वह यह भी कहते हैं कि वह शो छोड़ने को तैयार है अगर सलमान इस प्रकार की हरकतों को मनोरंजन समझते हैं।