Big Boss: राखी सावंत का एंटरटेनमेंट अभिनव को लग रहा टॉर्चर, आंखों से झलके आंसू

abhinav shukla
abhinav shukla

नई दिल्लीः बिग बॉस 14 वीकेंड का वार का हाल ही में प्रोमो जारी किया गया हैl जिसमें अभिनव शुक्ला को भावुक होते देखा गया.अभिनव कहते हैं की राखी सावंत ने उनका दिल तोड़ दिया हैl और इस तरह राखी की गंदी हरकतों को ‘मनोरंजन’ का नाम नहीं दिया जा सकताl राखी का मनोरंजन अब उन्हें घटिया लगता है।

राखी सावंत से परेशान अभिनव-

इसके अलावा अभिनव ने कहा है कि यह उनकी गलती थी कि उन्होंने राखी सावंत को अपने करीब आने दियाl जिसके लिए उन्होंने राखी सावंत को सचेत किया कि वह अब उनसे दूर रहेंl पिछले कई दिनों से राखी सावंत अभिनव शुक्ला को परेशान कर रही हैl राखी सावंत का कहना है कि वह अभिनव शुक्ला के प्यार में पागल है और वह लगातार उन्हें पाने की कोशिश कर रही हैl

abhinav shukla
abhinav shukla

एंटरटेनमेंट या टॉर्चर?

बिग बॉस 14 के इस हफ्ते के वीकेंड के वॉर में रूबीना और अभिनव शुक्ला को रोते हुए देखा गया हैl अभिनव शुक्ला राखी सावंत के एंटरटेनमेंट को टॉर्चर करार देते हैंl साथ ही राखी सावंत से अपील करते हैं कि वह उनसे दूर रहेंl राखी सावंत रुबीना से कहती है कि वह अभिनव को उनसे छीन लेंगीl

वहीं रुबीना दिलैक भी राखी सावंत के एंटरटेनमेंट को घटिया बताती हैl अभिनव कहते है कि इस शो में राखी सावंत ने उन्हें सबसे ज्यादा हर्ट किया हैl वीडियो के अंत में अभिनव शुक्ला को रोते हुए देखा जाएगाl जबकि रुबीना दिलैक उन्हें समझाने का प्रयास करती है। अभिनव शुक्ला सलमान खान से भिड़ जाते हैं और वह कहते हैं कि उन्हें राखी सावंत का मनोरंजन पसंद नहीं हैl वह यह भी कहते हैं कि वह शो छोड़ने को तैयार है अगर सलमान इस प्रकार की हरकतों को मनोरंजन समझते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *