नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती और अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन आज अपना 9वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं,इस खास मौके पर बीग बी ने अपनी प्यारी सी पोती को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है (Aaradhya Bachchan Birthday 2020)आराध्या का यह वीडियो अब तक का सबसे क्यूट वीडियो है, इसमें वह जय सिया राम’ भजन गाते हुए नजर आ रही हैं. जिस तरीके से आराध्या भजन गा रही है उनकी जितनी भी तारीफ कि जाए कम है. आराध्या के इस वीडियो को बच्चन के फैन क्लब ने शेयर किया है।
@TasnimaKTastic नाम के एक फैन क्लब ने ट्विटर हैंडल से आराध्या का यह क्यूट अंदाज में भजन करते हुए वीडियो शेयर किया गया है जिसे अमिताभ बच्चन ने रिट्वीट किया है. इस वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती की जन्मदिन पर उनकी 1 साल से लेकर 9 साल तक की आराध्या की क्यूट तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/TasnimaKTastic/status/1328051869932007426?s=20
पोती की इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे आराध्या…all my Love.बिग बी की इस पोस्ट पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. सभी आराध्या को बर्थडे विश कर रहे हैं. कोरोनावायरस महामारी के कारण बच्चन फैमिली आराध्या का बर्थडे हर साल की तरह नहीं मनाएंगे लेकिन खास फैमिली फ्रेंड्स के साथ जरूर कुछ खास प्लान करेंगे.