Farmers Free Wi-Fi: किसानों के लिए AAP का बड़ा फैसला, सिंघू बॉर्डर पर देगी सेवा

aap will provide free wifi to agitating farmers
aap will provide free wifi to agitating farmers

नई दिल्ली: केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हजारों की संख्या में किसान पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने हाईवे पर अपना डेरा डाला हुआ है. हालांकि यहां ठंड के अलावा किसानों को नेटवर्क की भी समस्या आ रही है. इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने किसानों के लिए Farmers Free Wi-Fi की सुविधा लगवाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- Delhi CM Mid Day Meal पर बड़ा फैसला, 6 महीनों के लिए दिया जाएगा मुफ्त राशन

आप Farmers Free Wi-Fi हॉट स्पॉट्स लगवाएगी-

आम आदमी पार्टी किसानों के लिए बड़ा फैसला करने जा रही है मंगलवार को दिल्ली की सरहदों पर बैठे किसानों (farmers protest) के लिए पार्टी ने घोषणा की है कि वो आंदोलनरत किसानों को मुफ्त Wi-Fi सेवा देगी. पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने घोषणा की कि पार्टी सिंघू बॉर्डर पर Wi-Fi हॉट स्पॉट्स लगवाएगी.

aap will provide free wifi to agitating farmers
aap will provide free wifi to agitating farmers

परिवार से वीडियो कॉलिंग नहीं कर पा रहे-

उन्होंने कहा कि किसानों की शिकायत थी कि इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी की वजह से परिवार से वीडियो कॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं। ये फैसला सेवादार अरविंद केजरीवाल ने लिया है। उन्होंने कहा कि ‘इंसान को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए होते हैं लेकिन अब इसमें इंटरनेट भी जुड़ चुका है। जैसे-जैसे डिमांड आएगी, वैसे-वैसे वहां हॉट-स्पॉट्स लगवाएंगे। एक हॉट स्पॉट के 100 मीटर के दायरे में सिग्नल रहेंगे।

अबतक कर चुके दो बार मुलाकात-

बता दें कि दिल्ली से लगे सिंघू और टिकरी जैसी सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान महीने भर से ज्यादा वक्त से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन किसानों को पुलिस दिल्ली में एंट्री नहीं करने दे रही है.

aap will provide free wifi to agitating farmers
aap will provide free wifi to agitating farmers

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां पर दो बार आकर किसानों से मुलाकात कर चुके हैं. उनकी मुलाकात के पीछे यहां किसानों के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण करना बताया गया है. केजरीवाल ने किसानों के लिए शौचालय और पानी वगैरह का इंतजाम करने के आदेश दिए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *