टीएमसी के लिए एक बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी का पार्टी से इस्तीफा

A-major-setback-for-TMC-senior-leader-Dinesh-Trivedi-announces-resignation-from-party
A-major-setback-for-TMC-senior-leader-Dinesh-Trivedi-announces-resignation-from-party

पश्चिम बंगाल: बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी और टीएमसी को बीजेपी  लगातार झटके पर झटका दे रही हैं।

A-major-setback-for-TMC-senior-leader-Dinesh-Trivedi-announces-resignation-from-party
A-major-setback-for-TMC-senior-leader-Dinesh-Trivedi-announces-resignation-from-party

दरअसल टीएमसी के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी का पार्टी को छोड़ बीजेपी से जुड़ने की एक बड़ी खबर सामने आई है। इससे पहले बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी को एक लीगल नोटिस भेजा था।

दिनेश त्रिवेदी ने दिया इसतिफा

खबरों की मानें तो तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने बीतें शुक्रवार को राज्यसभा में टीएमसी पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही थी। साथ में उन्होनें पश्चिम बंगाल के मौजूदा स्तिथि को लेकर कहा, “पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा से वह काफी दुखी हैं और घुटन महसूस कर रहे हैं।” बता दें कि दिनेश त्रिवेदी मनमोहन सरकार के वक्त रेल मंत्री भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि हाल ही में ममता बनर्जी के नेतृत्व से निराश हुए टीएमसी के 5 बड़े नेता समेत राजीव बनर्जी ने भी टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *