9 महीने पहले अक्टूबर में ही बनकर तैयार हो जायेगा नोएडा के पृथला फ्लाईओवर

पर्थला फ्लाइओवर निर्माण
पर्थला फ्लाइओवर निर्माण

नई दिल्ली: नोएडा प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना पर्थला फ्लाइओवर का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है इसे समापन तिथि जून 2022 से करीब नौ माह पहले अक्टूबर 2021 में पूरा कर लिया जाएगा, यह दावा प्राधिकरण अधिकारियों ने किया है यदि सब ठीक रहा तो नवंबर से पर्थला पर जाम मुक्त सफर किया जा सकेगा। ऐसे में विकास कार्य को लेकर शुक्रवार को प्राधिकरण मुख्य महाप्रबंधक, वर्क सर्किल आठ वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य के साथ जायजा लिया। ये भी पढ़ें- किसान संगठनों का एलान दिल्ली यूपी और उत्तराखंड में नहीं चक्का जाम

पर्थला फ्लाइओवर निर्माण
पर्थला फ्लाइओवर निर्माण

एमपी-3 मार्ग पर पर्थला चौक की दिशा में फ्लाइओवर का निर्माण कराया जा रहा है। इस फ्लाइओवर से सेक्टर-51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 के निवासियों को यातायात में काफी सुगमता होगी। दिल्ली से गाजियाबाद, हापुड़ व ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाने के लिए उक्त चौराहे पर बिना लाल बत्ती के सीधे पहुंचा जा सकेगा। ये भी पढ़ें- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के पास बनेगा यूपी एटीएस का मुख्यालय

पर्थला फ्लाइओवर निर्माण
पर्थला फ्लाइओवर निर्माण

इस ब्रिज का निर्माण में करीब 80.53 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, 26 दिसंबर 2020 को इसका निर्माण शुरू किया गया। अनुबंध के तहत 23 जून 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन वर्तमान में चल रहे निर्माण की रफ्तार को देखते हुए यह कार्य अक्टूबर-2021 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस फ्लाईओवर के बन जाने से हजारों वाहन चालकों को जाम मुक्त यातायात मिलेगा साथ ही पीक आवर में करीब 30 मिनट का कम समय लगेगा।  सलमान खान अब Video Conference के जरिये Court में रह सकेंगे मौजूद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *