नई दिल्ली- PUNJAB: CM KEJRIWAL अमृतसर: पंजाब के पूर्व IG कुंवर विजय प्रताप सिंह आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वह आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुए। इस दौरान आप सांसद भगवंत मान भी बैठक में मौजूद रहे। साथ ही CM Kejriwal आज एक दिन के पंजाब दौरे पर हैं।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी समेत, लश्कर के टॉप कमांडर मुदासिर पंडित को किया ढेर
कौन हैं कुंवर विजय प्रताप ?
कुंवर विजय प्रताप पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले में जांच कर चुके है। इस घटना ने पंजाब में राजनीतिक और सामाजिक असर डाला। इसके अलावा विजय प्रताप 2015 में कोतकापुरा Kotkapura में पुलिस फाइरिंग के लिए गठित एसआईटी (SIT) का भी हिस्सा रहे थे। इस रिपोर्ट को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था जिसके बाद विजय प्रताप ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।
कुंवर विजय प्रताप के आप में शामिल होने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’कुंवर विजय प्रताप कोई नेता नहीं है. उन्हें ‘आम आदमी का पुलिसवाला’ कहा जाता था। हम सब यहां देश की सेवा करने के लिए हैं। इसी भावना के साथ वह आज पार्टी में शामिल हुए हैं।’
गौरतलब है कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आप मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी थी। अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के क्रम में केजरीवाल का सबसे ज्यादा ध्यान पंजाब पर ही है। पिछले चुनाव में आप पहली बार लड़ थी और 20 सीटें अपने नाम की थी।
इसके साथ ही CM केजरीवाल ने योग दिवस की बधाई देते हुए आमजन को योग के लिए प्रेरित किया
