नई दिल्ली- पुष्प विहार साकेत से एक सिरफिरे आशिक नें फिल्म शोले जैसा हाल किया। फिल्म शोले में जिस तरह से वीरु ने अपनी बसंती को पाने के लिए टंकी पर चढ़कर अपनी मांग मनवाई थी, ठीक उसी तरह से साउथ दिल्ली के एक सिरफिरे आशिक ने अपनी बसंती से शादी करने के लिए पुष्प विहार में एशियन मार्केट के 60 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर खूब हाई वोल्टेज ड्रामा किया।साथ ही अपनी मां से अपनी प्रेमिका संग शादी की मांग आखिरकार मनवा ही ली। हालांकि इस बीच फायर की टीम और दिल्ली पुलिस को इस सिरफिरे आशिक को नीचे उतारने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी ।

सिरफिरे आशिक को नीचे उतारने के लिए करनी पड़ी खासी मशक्कत

वहीं मौके पर दिल्ली पुलिस के बहुत समझाने के बाद आखिरकार युवक की प्रेमिका सीमा नें शादी के लिए हां कर दी और फिर टावर पर चढ़ने वाला सिरफिरा आशिक पुलिस की टीम के साथ धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा जैसे ही युवक नीचे उतरा दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने सारी करामात का मामला दर्ज कर लिया है और सिरफिरे आशिक से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस सिरफिरे आशिक ने काफी शराब पी हुई थी।