CBSE 12th Class Result 2021: सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों के लिए पिछले दिनों एक 12 सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी।वहीं केंद्र सरकार ने SC को CBSE के 12वीं के नतीजे का फॉर्मूला बताया, 10वीं-11वीं और 12वीं के आधार पर मिलेंगे नंबर
CBSE 12th Class Result 2021: केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट को 12वीं कक्षा के नतीजे का फॉर्मूला बता दिया है. फॉर्मूले के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में मिले नंबरों के आधार पर तय होगा. सरकार ने कहा है कि 10वीं के तीन मुख्य विषयों के आधार पर 30 फीसदी अंक दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश : कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट आया सामने, एंटीबाडी काकटेल का भी नहीं हुआ असर
CBSE 12th Class Result 2021: अगले हफ्ते घोषित हो सकता है 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला
CBSE ने बताया है कि बारहवीं में यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों को भी ध्यान में रखा जाएगा।

फॉर्मूला-
- 10वीं से 30 फीसदी
- 11वीं से 30 फीसदी
- और 12वीं से 40 फीसदी अंक छात्रों को मिलेंगे।
अटॉर्नी जनरल कहा-
12वीं में नंबर देने को लेकर सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कहा कि इस तरह की स्थिति पहले कभी नहीं आई। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने 10वीं, 11वीं और 12वीं प्री बोर्ड के रिजल्ट को लिया है।10 वी के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क्स लिए जाएंगे।
अगर नतीजे से संतुष्ट नहीं तो कर सकते हैं अपील
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 12 वीं के रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि छात्र अगर अपने नतीजे से संतुष्ट नहीं होंगे तो वो अपील कर सकते हैं।
नहीं होगी सुनवाई स्थगित
इससे पहले जस्टिस एएम खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने 3 जून की सुनवाई के दौरान कहा था कि कई छात्र भारत और विदेशों के कॉलेजों में प्रवेश के लिए ठहरे हुए हैं। ऐसे में दो सप्ताह की समय सीमा में कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा।