नई दिल्ली : बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए भविष्य के लिए पैसों की बचत करना बेहद जरूरी है. अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद आर्थिक समस्याओं से बचना चाहते हैं तो पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से संचालित अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको हर महीने सिर्फ 248 रुपए जमा करने होंगे. इसके बदले आपको हर महीना 5 हजार रुपए तक की पेंशन मिल सकेगी.

अटल पेंशन योजना एक ऐसी स्कीम है, जिसे कम आय वर्ग वालों को ध्यान में रखकर लांच किया गया था. इसमें व्यक्ति 60 साल के बाद एक तय रकम बतौर पेंशन पा सकता है. स्कीम के तहत सब्सक्राइबर के 60 साल के होने के बाद 1,000 से लेकर 5,000 रुपए के बीच पेंशन मिलती है. इसके लिए अलग अलग उम्र के हिसाब से अंशदान करना होता है.
UP Coronavirus : उत्तरप्रदेश में रिकवरी रेट 86 प्रतिशत बढ़ा, जानिए नए आंकड़े
ये हैं फायदे
1.अटल पेंशन योजना के तहत अगर निवेशक की मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 50 फीसदी पेंशन मिलती है.
2.इसमें आपको सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स में छूट भी मिलेगी.
3.स्कीम के तहत सब्सक्राइबर के 60 साल के होने के बाद 1,000 से लेकर 5,000 रुपए के बीच पेंशन मिलती है.
4.इसमें ऑटो-डेबिट की भी सुविधा मिलती है। यानी आपके अकाउंट से तय राशि अपने आप कटकर आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी.
निवेश करने का तरीका
अटल पेंशान योजना में निवेश के लिए https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html वेबसाइट पर विजिट करें.यहां अपने आधार कार्ड की डिटेल भरकर सबमिट करें. ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे डालते ही वेरिफिकेशन हो जाएगा. अब बैंक की जानकारी दें, जिसमें अकाउंट नबंर और पता टाइप करेंच ऐसा करते ही आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद आप नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बारे में सभी जानकारी भर दें. अब वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म को ई-साइन करें. इसके साथ ही अटल पेंशन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.