बदरुद्दीन अजमल के इस्लामिक राष्ट्र वाले बयान पर धर्मगुरु अरिहन्त ऋषि ने दिया करारा जवाब

swami arrihant rishi statements on aiudf-leader-badruddin-ajmal-video-viral
swami arrihant rishi statements on aiudf-leader-badruddin-ajmal-video-viral

नई दिल्ली : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फंड (AIUDF) के मुखिया और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। बदरुद्दीन के विवादित वीडियो को लेकर प्रसिद्ध जैन भट्टारक और सनातन धर्म गुरु स्वामी अरिहंत ऋषि ने ट्वीट करके अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई।

swami arrihant rishi statements on aiudf-leader-badruddin-ajmal-video-viral
swami arrihant rishi statements on aiudf-leader-badruddin-ajmal-video-viral

अरिहंत ऋषि सनातन धर्म और परंपराओं को लेकर अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं, जैन धर्म के विषय में उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। भारतीय संस्कृति पर निर्भीक और ओजस्वी विचार उनके अनुयायियों में लोकप्रिय हैं।

लव-जिहाद के मामले पर जैन भट्टारक स्वामी अरिहंत ऋषि ने उठाई आवाज

बदरुद्दीन अजमल का विवादित बयान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बदरुद्दीन अजमल ने विवादित बयान दिया कहा- कि मुग़लों ने भारत पर 800 सौ साल राज किया, और अब भारत के हिंदुओं को कनवर्ट करेंगे और एक दिन भारत को इस्लामिक देश बनायेंगे।

स्वामी अरिहंत ऋषि ने ट्वीट कर दिया जवाब-

स्वामी अरिहंत ऋषि ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया कि मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल का एक वीडियो देखा कि मुगलों ने भारत पर राज किया था और आगे भारत इस्लामिक राष्ट्र जरूर बनेगा। मैं बस इतना कहुँगा कि अजमल तुम्हारे जैसे बहुत आये औऱ बहुत चले गए पर हमारा सनातन धर्म अटल है।

पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी किया ट्वीट

https://twitter.com/DChaurasia2312/status/1369503555132956672?s=20

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *