नई दिल्ली : हरियाणा के झज्जर जिले के डीघल गांव में 11 साल की बेटी की पिता ने कुल्हाड़ी से हत्या की है। बता दे कि बच्चों की मां ने आपने बेटे की जान तो बचा ली लेकिन 11 साल की बेटी को नही बचा पाई। पिता वारदात कर आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने बच्चों की मां के बयान पर पिता के खिलाफ केस दर्जकर किया है।

पत्नी लीलता ने की शिकायत
बात दें कि पुलिस ने पत्नी लीलता की शिकायत कर आरोपी पिता के खिलाफ केश दर्ज किया है। पत्नी ने पिता को नशे का आदी होने की जानकारी दी है। रात को परिवार के सदस्य खाना खाकर कमरे में सोए हुए थे तभी अचानक पत्नी की नींद खुली तो देखा कि पिता आनंद हाथ में कुल्हाड़ी ले कर खड़ा था। जिस के बाद पिता ने कुलाड़ी से बेटी की हत्या कर दी।
मां नहीं बचा पाई बेटी की जान
मां ने बेटा को बचा लिया लेकिन आपनी बेटी दीपिका को नही बचा पाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता आनंद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाही में जूट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।वही बेटे के सिर में चोट आई है। जिसे बाद में इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।