नई दिल्ली : घर काफी प्यार और मेहनत से बनता है, इसलिए घर में रहने वाले लोग चाहते हैं कि बरसों बाद भी उनका घर नया और खूबसूरत रहे—दिखे, साथ ही लोगों के बीच एक परफेक्ट और विशेष पिक्चर भी पेश करें। एशियन पेंट्स लोगों की इच्छा को मूर्त रूप देने के लिए ऐसा ही कुछ कर रहा है। वह घर बनाने में लोगों का महज हमसफर नहीं बन रहा है, बल्कि वह इस कोशिश में हमेशा जुटा रहता है कि बरसों बाद भी लोगों के घर खूबसूरत और नया ही नजर आएं।

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor का ब्रेकअप ? पढ़े पूरी खबर
दरअसल, किसी भी घर का अंदरूनी हिस्सा तो काफी हद तक सुरक्षित रहता है, लेकिन उसके बाहरी हिस्से को कुदरत की कई विपरीत स्थितियों, जैसे— धूल, मिट्टी, बारिश, धूप, प्रदूषण आदि का सामना पड़ता है। कुदरत की इन्हीं विपरीत स्थितियों से लोगों के आशियाने को बचाने के लिए कंपनी लेकर आई है लैमिनेशन गार्ड टेक्नोलॉजी वाला एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक, जिसके साथ कंपनी दस साल की परफॉर्मेंस वारंटी भी देती है।

रणबीर और आलिया बंधने वाले हैं शादी के बंधन में, वीडियो हो रहा है वायरल
दूल्हे की तलाश में दिखे रणबीर कपूर
अपनी इसी खासियतों को कंपनी ने नए टीवी ऐड के जरिये प्रदर्शित भी किया है, जिसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर प्रसून पांडे ने किया है। ऐड में एक्टर रणबीर कपूर एक ऐसे मैचमेकर के अवतार में दिखाई देंगे, जैसे किरदार में उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। दरअसल, इस ऐड में रणबीर एक एनआरआई लड़की के लिए परफेक्ट दूल्हे की तलाश के क्रम में एक कस्बे से गुजरते हैं, तो वहां उन्हें एक ऐसा घर नजर आता है जहां लैमिनेशन को अगले लेवल तक पहुंचा दिया गया है।

प्रभास संग दीपिका, 2021 में नजर आएगा इन नई जोडियों का रोमांस
खास बात यह कि एनआरआई लड़की के लिए परफेक्ट दूल्हे की उनकी तलाश भी इसी परफेक्ट घर पर खत्म होती है। कुल मिलाकर, इस कैंपेन में यह दिखाया गया है कि अल्टिमा प्रोटेक के साथ लैमिनेट किया गया एक घर कैसे मौसमी बदलावों के बावजूद सुरक्षित रहता है। तभी तो कंपनी ने इसकी टैगलाइन रखा है, ‘बारिश, धूप और धूल को आने दो।’
यश राज फिल्म्स ने किया बड़ा ऐलान, थिएटर में रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में