नई दिल्ली: महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आज मुंबई की सीनियर टीम के लिए अपना डेब्यू कर लिया है। अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया है। दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज मुंबई की टीम हरियाण के खिलाफ अपना मैच खेल रही है।

Crime की दुनिया का पर्दाफाश करती FIR || FIR SHOW
इंडियन प्रीमियर लीग के लिए करेंगे क्वॉलिफाई –
अर्जुन तेदुंलकर मुंबई के सीनीयर टीम से पहली बार खेल रहे हैं। वहीं इसी के साथ 21 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए भी क्वॉलिफाई कर लेंगे। बता दें कि IPL के लिए निलामी कुछ ही दिनों बाद होने वाली है। मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के उलट बल्लेबाज नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वहीं बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने शुक्रवार को यहां हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया।

घर की छत पर डांस करते नजर आए विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल..देखें Viral Video
सचिन का बेटा IPL करेगा क्वालीफाई-
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 21 साल का बेटा अर्जुन अब इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए क्वालीफाई कर लेगा क्योंकि उसने मुंबई की टीम के लिए अपना पदार्पण कर लिया है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं तेंदुलकर जूनियर को एक अन्य तेज गेंदबाज कृतिक हनागावाड़ी के साथ मुंबई की टीम में शामिल किया गया है।

बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाएगी एडिलेड की पिच :रविचंद्रन आश्विन
श्रीलंका दौरे का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं छोटे सचिन –
जानकारी के लिए बता दें कि सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर साल 2018 में भारत की अंडर-19 टीम का श्रीलंका दौरे पर प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं वहीं आज वह मुंबई के सीनियर टीम के लिए खेल रहे हैं। वहीं इसके पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के साथ खेले गये अपने मुकाबले में मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में इतिहास रचते हुए केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 137 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपने इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 9 चौके मारा था। उन्होंने 37 गेंद पर सेंचुरी लगायी बता दें कि ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज है।