नई दिल्ली : साल 2020 में जब दुनियाभर के ज्यादातर लोगों ने कोरोना के चलते पहली बार अपना सारा समय घरों में ही व्यतीत किया। ये मोबाईल हाई डेटा-स्पीड डेटा ही था, जिससे लोगों का काम चलता रहा। ये जानकारी App Annie के स्टेट ऑफ मोबाइल 2021 रिपोर्ट में सामने आई है।

नुसरत जहां ने बीजेपी को बताया कोरोना से ज्यादा खतरनाक, पार्टी ने किया पलटवार
218 बिलियन नए मोबाईल ऐप्स
साल 2020 के दौरान दुनियाभर में अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर 218 बिलियन नए ऐप्स को डाउनलोड किया गया है। 2019 के मुकाबले 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इसमें से चीन 96.2 बिलियन के साथ सबसे आगे रहा है। जबकि, भारत 24.27 बिलियन पर रहा। ये 7.6 बिलियन मोबाइल यूजर्स में से हर एक के लिए औसतन 28 ऐप उपलब्ध हैं।
26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली को लेकर SC का फैसला || Supreme Court on Farmers Protest tractor rally
39.4 की बढ़ोतरी दर्ज
यूजर्स ने मोबाइल डिवाइसेज के साथ पहले की तुलना में कहीं ज्यादा समय बिताया। वहीं, भारत में 2019 के मुकाबले 2020 में डिवाइसेज पर बिताने जाने वाले समय में 39.4 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लोगों ने 2019 में हर रोज डिवाइसेज पर लगभग 3.3 घंटे बिताए थे। जबकि साल 2020 में बढ़कर 4.6 घंटे तक पहुंच गया।

इंडोनेशिया लिस्ट में टॉप पर
इंडोनेशिया इस लिस्ट में 5.2 घंटे के साथ टॉप पर है और इसके बाद ब्राजील रोज 4.8 घंटे के साथ अगले नंबर पर रहा। साल 2020 की दूसरी छमाही में पहली बार अमेरिकियों ने अपनी डिवाइसेज के सामने ज्यादा समय बिताया है। उन्होंने टीवी के सामने रोज 3.7 घंटे की तुलना में 4 घंटे डिवाइसेज को दिए है।
कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद सामने आये साइड इफ़ेक्ट के मामले
मोबाईल यूजर बिजनेस ऐप्स पर शिफ्ट
बता दें कि मोबाइल का इस्तेमाल सभी चीजों के लिए किया गया। जैसे बिजनेस, इंटरनेट और सोशल कनेक्टिविटी की हो। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद यूजर ने एक-दूजे से कनेक्ट होने के लिए Zoom, Webex और Google Meet जैसे बिजनेस ऐप्स पर शिफ्ट हो गए थे। वहीं भारत कि बात करें तो बिजनेस से संबन्धित ऐप्स पर बिताया गया समय सिर्फ Q3 2020 में एंड्रॉइड फोन पर 3 बिलियन घंटे तक पहुंच गया था।