CM योगी का बड़ा फैसला, यूपी के इन जिलों में शुरू होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन

lucknow-city-about-one-crore-labor-and-street-vendors-will-get-benefit-of-maintenance-allowance-in-uttar-pradesh 71547
lucknow-city-about-one-crore-labor-and-street-vendors-will-get-benefit-of-maintenance-allowance-in-uttar-pradesh 71547

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है. इसी बीच शुक्रवार को योगी सरकार (Yogi Government) ने वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination in UP) के तहत अहम फैसला लिया है. जिसके तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार सोमवार से 5 और जिलों में 18 से 44 साल (18+ Vaccination) के लोगों के टीकाकरण अभियान शुरू करेगी. ऐसे में सोमवार से कुल 23 जिलों में 18+ वालों को वैक्सीन लगेगी.

18-vaccination-campaign-will-start-from-monday-17-may-in-5-district
18-vaccination-campaign-will-start-from-monday-17-may-in-5-district

इन जिलों में लगेगी वैक्सीन

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार से प्रदेश के 5 और जिलों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. इन जिलों में मिर्जापुर, बांदा, गोंडा, आजमगढ़, बस्ती शामिल हैं. आपको बता दें कि अभी प्रदेश के 18 जिलों में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

Covid19 : लोगों ने छोड़ा अपनों का साथ, आरएसएस निभा रहा मानवता का रिश्ता

मुख्य सचिव ने कही ये बात

बता दें कि 30 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा था कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन 7 जनपदों में शुरू किया जाएगा. पहले चरण में 9000 से अधिक केस वाले जिलों को शामिल किया गया. इन सात जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल किए गए. उसके बाद 11 और जिलों अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और गौतमबुद्ध नगर को जोड़ा गया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *