आंध्र प्रदेश : बस और ट्रक की टक्कर में 13 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लोग घायल

13-killed-in-bus-and-truck-collision-in-andhra
13-killed-in-bus-and-truck-collision-in-andhra

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के मदारपुर गांव के पास बस और ट्रक की टक्कर में 13 से ज्यादा  लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह हुआ । जिसके बाद घायलों को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

13 से ज्यादा लोगों की मौत
13-killed-in-bus-and-truck-collision-in-andhra

बस हादसे की जानकारी

बता दें कि हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सुबह बस चित्तूर जिले के मदनपल्ले गांव से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। जैसे ही बस करीब मदारपुर गांव पहुंची। गलत दिशा में जा रही बस ने दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी।

नोएडा में दौड़ेगी अब पॉन्ड टैक्सी, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान

दुर्घटना में 13 लोगों की मौत 

हादसे के समय पुलिस केअनुसार बस में 17 लोग सवार थे। दुर्घटना के समय चालक सहित 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 4 लोग घायल हो गए है। घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कुरनूल में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य और चिकित्सा सहायता देने के निर्देश दिए है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *