UP : सड़क के बीच इस गाने की धुन पर जमकर थिरके लोग , 125 बरातियों पर केस दर्ज

up news
up news

नई दिल्लीः UP -गोरखपुर में कोरोनाकाल को नजरअंदाज कर बराती आज मेरे यार की शादी है.. की धुन पर सड़क पर जमकर थिरके किसी ने मास्क नहीं लगाया ना ही शारीरिक दूरी का पालन किया। वीडियो वायरल होने के बाद चिलुआताल थानेदार ने एक नामजद समेत 125 बरातियों के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने व महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।

कोरोना काल में अपने परिवार के साथ अपनाएँ यह तरीका, रहें तनाव-मुक्त और स्वस्थ्य

UP :वीडियो इंटरनेट पर वायरल

देवरिया, भलुअनी के डुमरी निवासी सुधीर सिंह की बरात 13 मई को स्पोट्र्स कालेज स्थित प्रिंस लान में आई थी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बारातियों की भीड़ बैंडबाजा की धुन पर स्पोट्स्र कालेज से प्रिंस लान जाने के लिए नकहा की तरफ बढ़ रही है। किसी बराती ने मास्क नहीं लगाया है। कोई भी व्यक्ति शारीरिक दूरी का पालन करता नजर नहीं आ रहा है।

कोरोना को मात देने के लिए जल्द लॉन्च होने जा रही है दवा 2- डीजी, जानिए खासियत

कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

बता दें की वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल जेएन शुक्ल ने जांच की। पुष्टि होने पर शुक्रवार को सुधीर सिंह के साथ ही वीडियो में दिख रहे बैंडबाजा वाले और बरातियों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने, महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस शहर में 25 स्थानों पर बैरियर लगाकर के चेकिंग कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP : सड़क के बीच इस गाने की धुन पर जमकर थिरके लोग , 125 बरातियों पर केस दर्ज

up news
up news

नई दिल्लीः UP -गोरखपुर में कोरोनाकाल को नजरअंदाज कर बराती आज मेरे यार की शादी है.. की धुन पर सड़क पर जमकर थिरके किसी ने मास्क नहीं लगाया ना ही शारीरिक दूरी का पालन किया। वीडियो वायरल होने के बाद चिलुआताल थानेदार ने एक नामजद समेत 125 बरातियों के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने व महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।

कोरोना काल में अपने परिवार के साथ अपनाएँ यह तरीका, रहें तनाव-मुक्त और स्वस्थ्य

UP :वीडियो इंटरनेट पर वायरल

देवरिया, भलुअनी के डुमरी निवासी सुधीर सिंह की बरात 13 मई को स्पोट्र्स कालेज स्थित प्रिंस लान में आई थी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बारातियों की भीड़ बैंडबाजा की धुन पर स्पोट्स्र कालेज से प्रिंस लान जाने के लिए नकहा की तरफ बढ़ रही है। किसी बराती ने मास्क नहीं लगाया है। कोई भी व्यक्ति शारीरिक दूरी का पालन करता नजर नहीं आ रहा है।

कोरोना को मात देने के लिए जल्द लॉन्च होने जा रही है दवा 2- डीजी, जानिए खासियत

कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

बता दें की वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल जेएन शुक्ल ने जांच की। पुष्टि होने पर शुक्रवार को सुधीर सिंह के साथ ही वीडियो में दिख रहे बैंडबाजा वाले और बरातियों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने, महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस शहर में 25 स्थानों पर बैरियर लगाकर के चेकिंग कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *