1 अरब 74 करोड़ रुपए की आंख, आखिर कौन है इसे लगवाने वाला शख्स ?

फोटो
फोटो

नई दिल्ली : दुनिया में एक से एक अजीबोगरीब लोग हरकत करने वाले लोग रहते हैं, और आजकल तो सोशल मिडिया पर ऐसे लोगों के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। ऐसी ही हरकत अमेरिका के एक शख्स ने भी की है।

1 अरब 74 करोड़ रुपए की आंख
1 अरब 74 करोड़ रुपए की आंख

11 कैरेट का पिंक हीरा

दरअसल यहां एक शख्स ने तीसरी आंख की तरह दिखने वाला 11 कैरेट का पिंक हीरा खरीद कर अपने माथे पर सिलवा लिया है। इस हीरे की कीमत करीब 1 अरब 74 करोड़ रुपए बताई जा रही है, शख्स ने बताया है कि इसके लिए उसने बहुत पहले से ही पैसे जोड़ना शुरु कर दिया था।

पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ लगे आजादी के नारे

1 अरब 74 करोड़ रुपए की आंख
1 अरब 74 करोड़ रुपए की आंख

अमेरिका के हिप-होप रैपर

बता दें कि इस शख्स का नाम Symere Bysil Woods है, ये अमेरिका के एक हिप-होप रैपर हैं, इन्होंने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें यह अपने माथे पर 1 अरब 75 करोड़ रुपए के हीरा सिलवाकर घूमते नजर आ रहे हैं। इनके फोटो सामने आने के बाद लोग इनसे इस हीरे के बारे में और जानकारी मांग रहे हैं।

Mirzapur की ‘डिंपी’ की इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

1 अरब 74 करोड़ रुपए की आंख
1 अरब 74 करोड़ रुपए की आंख

कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा

वहीं उसने हीरे के फोटो सामने आने के बाद बताया है कि इसे लगाने के बाद उसे कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है, वह बता रहा है कि हीरे को लगवाने के बाद उसके माथे पर लगातार सूजन बढ़ती जा रही है और उसको इसमे दर्द भी हो रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *