सचिन पायलट का लगातार हो रहा अपमान, उतारा राहुल गांधी के मंच से

अपमानित सचिन पायलट
अपमानित सचिन पायलट

नई दिल्ली: राजस्थान में राहुल गांधी दो दिन पहले किसानों के बीच थे. यहाँ के रूपनगढ़ में आयोजित एक किसान महापंचायत में कुछ ऐसा हुआ, जिसे लेकर कांग्रेस में विवाद की स्थिति बन गई है. रूपनगढ़ में हुई इस किसान महापंचायत के मंच से राहुल गांधी की मौजूदगी में सचिन पायलट को ही मंच से उतरने को कहा गया. इसके बाद सचिन पायलट को मंच से उतरना पड़ा. इसे लेकर प्रियंका गांधी के करीबी माने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के भविष्य पर सवाल उठाया है.

सचिन पायलट

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सचिन पायलट को मंच से उतर जाने के लिए कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट किया और इसे राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट को टैग किया. इस ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि जब किसानों की पंचायत में किसान नेता को ही मंच से उतर जाने के लिए कहा जाता है तो किसानों का भला कैसे हो सकता है. यह सचिन पायलट के अपमान और उपेक्षा का सवाल नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस के भविष्य का प्रश्न है.

प्रमोद कृष्णम के ट्वीट के तुरंत बाद पायलट के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और सवाल किया कि रैली में उनके नेता की अनदेखी क्यों की गई. रूपनगढ़ में राहुल गांधी की किसान महापंचायत के दौरान सचिन पायलट और कई अन्य नेताओं को शुरू में मंच पर देखा गया था. राहुल गांधी के मंच पर जाने के तुरंत बाद विधायक रामलाल जाट और राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने चार नेताओं को छोड़कर सभी को मंच से उतर जाने को कहा था. जिन चार नेताओं को मंच पर उपस्थित रहने को कहा गया था, उनमें राहुल गांधी के अलावा अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल और गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हैं.

सचिन पायलट
सचिन पायलट

‘मंच से उताराना’

जब मंच से यह बात कही जा रही थी, उस वक्त पायलट मंच पर ही मौजूद थे. राहुल गांधी ने जैसे ही बोलना शुरू किया, पायलट और माकन ने एक-दूसरे से बात की और दोनों मंच से नीचे उतर गए. इस घटना को सचिन पायलट को ‘मंच से उताराना’ माना गया. प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भविष्य में राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देकर अटकलों को हवा दी थी.

आचार्य कृष्णम ने पायलट के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया- “मुख्यमंत्री भव (मुख्यमंत्री बनें).” इसके साथ 9 फरवरी को बयाना में निकाली गई किसानों की रैली का फोटो-वीडियो था. वीडियो में पायलट को किसान महापंचायत में उमड़ी विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए दिखाया गया है. पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ राजस्थान में किसान महापंचायतों का आयोजन कर रहे हैं और उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह पहल की गई है.

यह भी पढ़ें- अपमानित सचिन पायलट आज ठोकेंगे ताल, करेंगे महापंचायत

Antartica में बर्फ के 900 मीटर नीचे मिला ” जीवन” 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *