Bollywood : विवेक ओबेरॉय के साले को ड्रग्स के मामले में किया गया गिरफ्तार

विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा
विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा

नई दिल्ली: मिनिस्टर रहे जीवराज अल्वा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा को बीते सोमवार सैंडलवुड ड्रग्स मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें चेन्नई से बेंगलुरू पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें की सैंडलवुड ड्रग्स मामले में सितंबर 2020 में नाम आने के बाद से ही विवेक ओबेरॉय के साले आद‍ित्य अल्वा फरार हो गये थे। इस वजह से कोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज हुए FIR भी रद्द करनी पड़ी था।

विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा
विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा

पैडलर है विवेक ओबेरॉय के साले –

मीडीया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्वा की गिरफ्तारी सोमवार आधी रात को हुई। ज्ञात हो की आदित्य अल्वा कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे दिवंगत जीवराज अल्वा के बेटे हैं। दरअसल उनका नाम कन्नड़ एक्टर-एक्ट्रेसेस को ड्रग्स उपलब्ध कराने वाले उन 12 लोगों में शामिल है, जिनके खिलाफ 4 सितंबर को कॉटनपेट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई थी। अल्वा तभी से फरार चल रहे थे। हालांकि पुलिस अब सर्च वारंट जारी कर आदित्य के घर की तलाशी ले रही है।

विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा
विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा

Drugs मामले में Bollywood Actor Arjun Rampal की बढ़ सकती हैं मुश्किलें 

आरोपी नं. 6 हैं आदित्य-

वहीं बेंगलुरू ने अपने बयान में कहा की “कॉटनपेट ड्रग केस में फरार आरोपी आदित्य अल्वा को गिरफ्तार किया जा चुका है। लगातार उनकी तलाश और जांच की जा रही थी। सूचना मिलते ही उन्हें सोमवार रात चेन्नई से अरेस्ट किया गया।” पुलिस के मुताबिक, आदित्य मामले में आरोपी नं. 6 हैं। एफआईआर में उनके बारे में लिखा गया है कि वे 5 जुलाई को येलहेंका में प्राइवेट होटल में हुई पार्टी में शामिल थे।

विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा
विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा

खुद को बताया बेगुनाह-

वहीं पुलिस ने मंगलवार को अल्वा का मेड‍िकल चेकअप कराया। हालांकी अल्वा को अब कोर्ट ले जाया जाएगा जिसके बाद पुलिस उनके हिरासत की मांग करेगी। आपको बता दें की शुरुआती पूछताछ में आद‍ित्य अल्वा ने खुद को बेगुनाह बताया है। आद‍ित्य ने कहा कि उन्होंने सिर्फ पार्टी होस्ट की है,लेक‍िन वे किसी भी ऐसे शख्स को नहीं जानते जो ड्रग्स लेता हो। अब तक की एन्क्वायरी में आद‍ित्य की ओर से ड्रग्स संबंध‍ित कुछ भी संदेहास्पद जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस कस्टडी में रहते हुए उनसे सवाल-जवाब आगे भी जारी रहेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *