नई दिल्ली : बॉलीवुड में नए साल की पहली शादी जल्द होने जा रही है। जैसा कि आप लोग जानते ही है कि एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बन्धन में बंधने जा रहे हैं। इस मौके पर तमाम सिलेब्रिटीज के जुटने की उम्मीद है। धवन फैमिली ने भले ही आमंत्रित लोगों की सूची छोटी रखी है, लेकिन इसके बाद भी बॉलीवुड के कई दिग्गजों के पहुंचने की उम्मीद हैं।

कंगना: इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया से भी बड़ी है ये समस्या, जानें
ये सतारे बढ़ाएंगे वरुण धवन की शादी में रौनक
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शादी में शाहरुख खान, सलमान खान और करण जौहर पहुंच सकते हैं। साथ ही कैटरीना कैफ भी वरुण धवन की शादी में शिरकत कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को धवन और दलाल फैमिली अलीबाग स्थित रिजॉर्ट में पहुंचने वाले हैं, जहां 22 जनवरी से 24 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी।

CM Yogi पहुंचे Lucknow RML Hospital || Vaccination Center का लिया जायजा ||
कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज भी होंगी शामिल
बता दें कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वरुण धवन और डेविड धवन ने बॉलीवुड से भी करीबी मित्रों को ही आमंत्रित किया है। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक शादी में सलमान खान, कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज नजर आ सकते हैं।

कंगना: इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया से भी बड़ी है ये समस्या, जानें
इन सितारों के आने की संभावना
इसके अलावा करण जौहर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, साजिद नाडियाडवाला और शाहरुख खान भी धवन परिवार की खुशी के मौके पर पहुंच सकते हैं। कहा जा रहा है कि धवन फैमिली ने शादी में ज्यादा लोगों को आमंत्रित न करने का फैसला लिया है, लेकिन इसके बावजूद मुंबई में एक बड़े रिसेप्शन की तैयारी है। इसमें तमाम दिग्गज अभिनेता और अन्य हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।