नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत केस में जेल जा चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। सुशांत की मौत के बाद रिया ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। लेकिन अब लंबे समय बाद रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सभी को चौंका दिया है।

सुशांत ड्रग्स केस: NCB ने तैयार की 52,000 पन्नों की चार्जशीट, रिया समेत कई आरोपी
दरअसल, अभिनेत्री ने एक कोट शेयर किया है जिसपर लिखा है कि ‘बड़े दुख से बड़ी ताकत मिलती है! आपको इस बारे में मुझ पर भरोसा करना ही होगा. इंतजार करें…प्यार…रिया।’ सोशल मीडिया पर रिया का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

2020 : IPL, कोरोना और अमेरिकी चुनावी नतीजे रहे टॉप Google ट्रेंड का हिस्सा
बॉलीवुड में जल्द करेंगी वापसी रिया चक्रवर्ती
वहीं 2021 में रिया चक्रवर्ती के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है कि रिया बहुत जल्द बॉलीवुड में कमबैक करने वाली है। रिया को लेकर बात करते हुए सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर रूमी जाफरी ने कहा कि रिया अगले साल की शुरुआत में ही वापसी करने वाली हैं। रुमी ने आगे कहा कि ये साल उनके (रिया) के लिए ट्रॉमेटिक रहा। क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि जब एक मिडिल क्लास की लड़की जेल में जाती है तो उसपर और उसके परिवार पर क्या असर होता है। रुमी ने कहा मैं हाल ही में रिया से मिला लेकिन उनसे ज्यादा बात नहीं की वो जिस हालत से गुजरकर आई है उसपर आरोप नहीं लगा सकता है।
2021: नए साल के साथ रिया चक्रवर्ती करेंगी बॉलीवुड में वापसी
बता दें कि बहुत जल्द रिया अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और इमरान हाशमी (emraan hashmi) की आगामी फिल्म ‘चेहरे’ (chehre)में भी नजर आने वाली हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें रिया भी नजर आईं थी। लेकिन ट्रेलर में उनकी इतनी छोटी झलक दिखाई गई कि पलक झपकते ही वह गायब हो जाती हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में जेल जा चुकीं रिया को लेकर ये अफवाहें थी कि फिल्म से उनके सीन्स को हटा दिया गया है।