उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तजाकिस्तान रहा भूकंप का केंद्र

भूकंप के तेज झटके
भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली: शुक्रवार की रात करीब 10.31 मिनट पर उत्तर भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान और ताजिकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान रहा, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई देश में दिल्ली, नोएडा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भी पढ़ें- राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के रिजल्ट पर लगाई रोक : कोर्ट

भूकंप के तेज झटके
भूकंप के तेज झटके

भूकंप विज्ञान विभाग ने पहले गलती सेे कह दिया था कि दो बार भूकंप आया। पहली बार रात 10:31 बजे और फिर उसके तीन मिनट बाद 10:34 बजे। उसने दूसरे भूकंप का केंद्र अमृतसर के पास बताया, जिसकी तीव्रता 6.1 थी। लेकिन बाद में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि सिस्टम में गड़बड़ी से ऐसा हुआ। बाद में उसे सुधार दिया गया। एक बार भूकंप आया, जिसका केंद्र ताजिकिस्तान में था। ये भी पढ़ें- साफ हो गई उत्तरप्रदेश की जिला पंचायतों में आरक्षण नीति

भूकंप के तेज झटके
भूकंप के तेज झटके

भारत और ताजिकिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से दहशत से दिल्ली-एनसीआर में दहशत में आए लोग घरों से बाहर आ गए। पहले खबर सामने आई कि दो भूकंप आए हैं जिनमें से एक का केंद्र अमृतसर है। हालांकि, बाद में मौसम विभाग से स्थिति स्पष्ट करते हुए जानकारी दी कि एक ही भूकंप आया है, जिसका केंद्र ताजिकिस्तान है।  सबसे बड़ा अखाड़ा: सीमा से लौट रहा चीन, कांग्रेस को नहीं हो रहा यकीन

भूकंप के तेज झटके
भूकंप के तेज झटके

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार रात को  तेज झटके महसूस किए गए। यूपी और उत्तराखंड के भी कई शहरों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जमीन से 80 किलोमीटर नीचे था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई।

भारत में इसका केंद्र अमृतसर में था और इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। भारत में रात 10:31 बजे और 10:34 बजे दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए। झटके इतने तेज थे कि दिल्ली एनसीआर में लोग घरों से बाहर निकल आए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *