नई दिल्ली : लॉकडाउन और कोरोना की वजह से लंबे समय से घर में रहने के बाद अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। पर्यटकों की मांग पर आईआरसीटीसी भारत दर्शन के तहत कई नए धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। इसके लिए नए रूट तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें वैष्णो देवी के अलावा अयोध्या, काशी, मथुरा, शिर्डी समेत कई अन्य धार्मिक स्थल शामिल किए जाएंगे। वहीं एलोरा,अजन्ता और आगरा जैसे पुरातात्विक और ऐतिहासिक स्थल भी नए रूट में होंगे।

लॉकडाउन और कोरोना का पीक खत्म होने के बाद आईआरसीटीसी IRCTC द्वारा संचालित भारत दर्शन Bharat Darshan यात्रा दोबारा शुरू हो चुकी है. इसमे तिरुपति, पद्मनाभस्वामी मंदिर, मदुरै कन्याकुमारी, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, स्टेचू ऑफ यूनिटी प्रमुख स्थल शामिल हैं, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए IRCTC कई और धार्मिक, पुरातात्विक व ऐतिहासिक स्थल शामिल करने की तैयारी कर रहा है। जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

आईआरसीटीसी IRCTC द्वारा भारत दर्शन के तहत चलने वाली ट्रेन लिए करीब 9 हजार का पैकेज होता है। औसतन पर्यटकों को करीब 9 सौ रुपए रोजाना खर्च करने होंगे। इसमें ट्रेन का किराया, सुबह का नाश्ता, शाम की चाय, लंच और डिनर, रहने और लोकल ट्रासंपोर्ट शामिल है। पूरा टूर 8 रात 9 दिन का है। अभी केवल 5 ट्रेनों का संचालन हुआ है। मार्च तक 20 और ट्रेनों का संचालन करने का प्लान था, लेकिन लोगों का अच्छा रिसपांश मिल रहा है, इन ट्रेनों में वेटिंग भी शुरू हो चुका है, इस वजह से नए रूटों के साथ नई ट्रेन चलाई जा सकती हैं। IRCTC के अधिकारियों के अनुसार इसकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है।