भारत और चीन के बीच देर रात 2 बजे तक हुई बातचीत, सैन्य वापसी पर दिया जोर

भारत-चीन विवाद
भारत-चीन विवाद

नई दिल्लीः शनिवार को भारत और चीन के बीच देर रात तक लगभग 16 घंटे बातचीत हुई‌. दोनों देशों के कोर कमांडर्स ने पहले चरण के डिसइंगेजमेंट पर संतोष जताया. दूसरे चरण के लिए पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी के डेपसांग प्लेन, गोगरा और हॉट स्प्रिंग में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने पर बातचीत हुई।

राजनाथ सिंह : पैंगोंग झील पर चीन से हुआ समझौता, 48 घंटे में पीछे हटेंगी सेनाएं

भारत-चीन विवाद
भारत-चीन विवाद

रात 2 बजे तक चली बैठक-

दरअसल सूत्रों ने बताया कि बैठक शनिवार सुबह 10 बजे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की तरफ मोल्दो सीमा क्षेत्र में शुरू हुई जो देर रात दो बजे खत्म हुई. भारत इस दौरान क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग जैसे क्षेत्रों से भी सैन्य वापसी पर जोर दिया. कोर कमांडर लेवल की इस बैठक को पहले चरण के डिसइंगेजमेंट के पूरा होने के बाद शुरू होना था. पहले चरण में पैंगोग से दोनों देशों की सेनाएं अपने-अपने पोस्ट पर लौट गई हैं. दोनों तरफ से डिसइंगेजमेंट की वीडियो ग्राफी भी की गई है।

पिछले छह वर्षों में भारत का सोलर उत्पादन क्षमता 13 गुना बढ़ गई है- पीएम मोदी

भारत-चीन विवाद के नौ महीने-

बता दें की भारत-चीन के बीच सैन्य गतिरोध को नौ महीने हो गए हैं. दोनों देशों के बीच पिछले साल पांच मई को पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक संघर्ष के बाद सैन्य गतिरोध शुरू हुआ था. फिर हर रोज बदलते घटनाक्रम में दोनों पक्षों ने भारी संख्या में सैनिकों और घातक अस्त्र-शस्त्रों की तैनाती कर दी थी. गतिरोध के लगभग पांच महीने बाद भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर क्षेत्र में मुखपारी, रेचिल ला और मगर हिल क्षेत्रों में सामरिक महत्व की कई पर्वत चोटियों पर तैनाती कर दी थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *