नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर में आज 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग हो रही इनमें 63 सामान्य सीट हैं जबकि 13 आरक्षित सीट हैं. तीसरे चरण में कुल 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक और बाकी 74 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 19.74% मतदान दर्ज किया गया, आयोग के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें लगी है। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सभी सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराया जा रहा है।

आज की सुबह बिहार के भविष्य की बुनियाद रचने वाली सुबह है क्यों कि आज बिहार के मतदाता लोकतंत्र के पर्व के अंतिम चरण में मतदान कर रहे हैं जिससे बिहार का भविष्य बेहतर बनेगा आप को बता दें कि इन 78 सीटों पर 2015 में JDU ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. RJD ने 78 में 20 सीटें जीती थीं. 78 सीटों में BJP के खाते में 20 सीटें गईं थीं. वहीं कांग्रेस ने इन्हीं 78 सीटों में 11 पर जीत दर्ज की थी.मगर पेच ये है कि 2015 के चुनाव में जेडीयू आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जबकि इस बार नीतीश के सामने आरजेडी और कांग्रेस के अलावा चिराग पासवान भी चुनौती बनकर सामने खड़े हैं..जनता की अदालत का फैसला तो दस नवंबर को आएगा पर सभी पार्टियां दावा कर रही हैं कि उनकी ही सरकार बनेगी ।