बंगाल के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 63 उम्मीदवारों को दिया टिकट

बंगाल के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट
बंगाल के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए जारी दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 63 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

उसमें 63 उम्मीदवारों का एलान हो चूका है।बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। उन ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से भी ज्यादा सीट जीत कर आएगी। वही पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों पर आठ चरणों में होंगे चुनाव होना है।

आज भाजपा खोलेगी अपने सभी पत्ते, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, बंगाल पर नज़र

दूसरी लिस्ट विधानसभा और उम्मीदवार का नाम :

बसंती (अजा) रमेश माजी
कुलतली (अजा)  मिंटू हलधर
कुलपी   प्रणब मल्लिक
रैदिघी  शंतनु बापुली
मंदिरबाजार (अजा)  दिलीप जाटुवा
जोयनगर (अजा) रोबिन सरदार
कैनिंग पश्चिम (अजा) अर्नब रॉय
कैनिंग पुरबा कालीपद नस्कर
बरूईपुर पश्चिम  देबापम चटोपाध्याय
मगराहत पुरबा (अजा)  चंदन नस्कर
मगराहत पश्चिम  मानश साहा (धुवजोटी)
डायमंड हार्बर  दीपक हल्दर
सतगछिया  चंदन पॉल दास
बिष्णुपुर (अजा अग्निश्वर नस्कर
उलूबेरिया उत्तर (अजा)  चिरान बेरा
श्यामपुर  तनुश्री चक्रवर्ती
बगनान अनुपम मल्लिक
अमता  देवतनु भट्टाचार्य
उदयनारायणपुर  सुमित रंजन करार
जंगीपारा  देबजीत सरकार
हरिपाल  समीरन मित्र
धनियाखाली (अजा)   तुषार मजूमदार
तारकेश्वर स्वपन दासगुप्ता
पुरसुराह बिमान घोष
आरामबाग (अजा)  मधुसूदन बाग
गोगाट (अजा) बिस्वनाथ करक
खानाकुल सुशांत घोष

बिहार विधानसभा में गूंजा शराब का मुद्दा, तेजस्वी ने CM नितिश पर लगाए ऐसे आरोप

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *