नई दिल्ली: देश के कई प्रतियोगी परीक्षाओं में कैंडिडेट्स से कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं। जो ताजा हालातों पर होते हैं। अक्सर इन्हीं सवालों पर कैंडीडेट्स फंस जाते हैं। दरअसल परीक्षार्थी सिर्फ किताबी नॅालेज पर निर्भर होते हैं। लेकिन करेंट अफेयर्स के मुद्दों को अनदेखा कर देते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं
कैंडीडेट्स की सहूलियत के लिए हमने करेंट अफेयर्स के तहत ऐसे ही सवालों की सीरीज शुरू की है जिससे कैंडीडेट्स खुद को अपडेटेड रख सकते हैं। सारे प्रश्नों का जवाब नीचे दिया गया है।

क्या होगा अगर सुबह आप जागीं और आपने पाया कि आप गर्भवती हैं? IAS का सवाल
1. क्या आप बता सकते हैं, ऐसी कौन सी नौकरी है जो सबसे ज्यादा सैलरी देती है?
a) व्यापार विश्लेषक
b) निवेश बैंकर
c) प्रबंधन पेशेवर
d) चार्टर्ड एकाउंटेंट
2. इनमें से किस बीमारी को ‘दिमागी बुखार’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) जापानी इन्सेफेलाइटिस
(B) टेटनस
(C) डेंगू
(D) रेबीज़
3. कैंडी क्रश सागा, टेंपल रन और फ्रूट निंजा किसके प्रकार हैं ?
(A) चैट मैसेंजर
(B) एंटी वायरस
(C) गेम्स
(D) सर्च इंजन
4. फिल्म ‘हीरोपंती’ से फिल्मो में बतौर नायक कदम रखने वाले टाइगर किस अभिनेता के बेटे हैं ?
(A) सुनील शेट्टी
(B) जैकी श्रॉफ
(C) सनी देओल
(D) अनिल कपूर
नापासर: राम मंदिर का एक ऐसा भी भक्त जिसने अपनी गुल्ल्क तोड़ के दिए 5821 रूपये
5. भारत में इनमें से कौनसा पद एक निर्वाचित पद है ?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
6. इनमें से कौन रामायण के मुख्य पात्रों में से एक हैं जो महाभारत में भी नजर आतें हैं ?
(A) हनुमान
(B) वेदव्यास
(C) दशरथ
(D) दुर्योधन
7. हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ी वस्तु क्या है ?
(A) टाइटन
(B) जुपिटर
(C) सन
(D) अल्फ़ा सेंटौरी
8. दागा और तेजा किस फ़िल्मी विलेन के चेले थे ?
(A) मोगेम्बो
(B) गब्बर सिंह
(C) कांचा चीना
(D) शाकाल
9. इनमें से क्या भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर के एक महीने का नाम है ?
(A) आषाढ़
(B) नक्षत्र
(C) द्वादश
(D) पूर्णिमा
10. वीणापाणी किस देवी का एक और नाम है ?
(A) दुर्गा
(B) सरस्वती
(C) सीता
(D) लक्ष्मी
1- 2-a 3-c 4-b 5-c 6-a 7-b 8-a 9-a 10-b