नई दिल्ली: पीएम मोदी को मारने की धमकी, किसान आंदोलन में किसान और सरकार के बीच दिनबदिन दुरी बढ़ती ही नज़र आ रही है जो की थमने का नाम बिलकुल भी नहीं ले रहा। जहां एक तरफ सरकार किसानों के बारे में सोचते हुए कृषि कानून को लागू कर किसानों का लाभ करना चाहती है।
पीएम मोदी को मारने की धमकी
वहीं किसान इस कृषि कानून को हटाने के लिए सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करती जा रही है। किसान आंदोलन के चलते अब तक कई सारे दंगे फसाद देखने को मिले और साथ ही सरकार को लेकर भड़काव वाले बयान भी दिए गए है। अब इसी कड़ी में किसानों द्वारा मोदी को मारने की खुले आम धमकी देने की एक बड़ी खबर सामने आई है.

अपना उत्तराखंड || Uttarakhand Top Breaking News || Part-02
निहंग सिख नेताओं ने दी धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में बाबा नारायण सिंह व बाबा राज सिंह जैसे कई ओर निहंग सिख नेता सिंघु बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पहुँचे थे और कई निहंग सिख नेता प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित किया। इसमें एक अन्य निहंग सिख नेता ने मंच से सम्बोधन करते हुए कहा, “पंजाब से पंगा लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गलती कर दी है। जब दो सिखों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उन्हीं के घर में ढेर कर दिया, गोलियों से छलनी कर दिया तो मोदी की क्या चीज हैं। जिसने भी पंजाब की ओर रुख किया है मुंह की खाई है।” आगे यह कहा, “ये मत सोचना की बाबा जोश में कह गया, बाद में मुकर जाएगा। जो बोला है उस पर खरे उतरेंगे।”

दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने बताया, “पुलिस को लगातार उकसाया जा रहा है, लेकिन हम संयम से काम ले रहे हैं। भड़काऊ भाषण देने वाले के खिलाफ सबूत इकट्ठे किये जा रहे हैं। ऐसे भाषण देने वालों की हर गतिविधि पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां नजर रख रही हैं। पुलिस सही वक्त पर कानून के मुताबिक अपना काम करेगी। बता दें कि पीएम मोदी के लिए शुरुआत से ही अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है और साथ ही उनके खिलाफ लगातार लोगों को भड़काया भी जा रहा है।