सोशल मीडिया फेसबुक से दोस्ती कर लड़की से शादी की और फिर धोखा देकर भाग गया धोखेबाज पति. ये कहानी है कोलकाता की एक महिला की जिसने परेशान होकर अपने धोखेबाज पति के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और यूपी की फतेहपूर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि शादी से पहले यह आत्महत्या की धमकी देता था. वह कहता था कि तुम अगर शादी के लिए नहीं मानी तो ब्लेड से गर्दन काटकर आत्महत्या कर लूंगा. लेकिन अब वह धोखा देकर फरार हो गया है।

पीड़िता का बताया कि अभिषेक आर्या से फेसबुक से दोस्ती हुई. जान पहचान के बाद दूर से पारिवरिक रिश्तेदार निकले और इसके कुछ दिन बाद अभिषेक शादी के लिए दबाव बनाने लगा. पीड़िता महिला कि मांग है कि ऐसे शातिर लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाए उसका कहना है कि शादी के बाद उसका पति घर में रखे सारे जेवरात सहित कैश लूटकर फरार हो गया वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उसे अरेस्ट किया जाएगा महिला ने पति की तलाश के लिए कोलकाता पुलिस के साथ आकर जिले की पुलिस से गुहार लगाई है।