डीएम के अनुमोदन के उपरांत समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों को गैगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है, गैंग लीडर विधायक को बनाया गया है. इन लोगों से समाज में भय होने की बात कही गई है। ये भी पढ़ें –टिकैत के पक्ष में हरियाणा के किसानों की बढ़ती संख्या से परेशान पंजाब के नेता

कैराना से सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, अब विधायत पर उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा की ओर से दर्ज इस मामले में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है, गैंग में तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के नाम हैं, गैंग चार्ट के मुताबिक. विधायक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध करके अपने स्वार्थ के लिए अवैध रूप से भौतिक, आर्थिक एवं दुनियावी लाभ अर्जित करते हैं।ये भी पढ़ें –ट्विटर और सरकार के बीच विवाद, Koo App ने बटोरीं सुर्खियां

इस गैंग का समाज में भय व आतंक व्याप्त होने का हवाला भी दिया गया है, कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इनके
विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है। Farmer Bill: सपा विधायक मो. फहीम से किसान महापंचायत पर बातचीत | Farmers Mahapanchayat