दिल्ली सरकार देगी ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों को 5 लाख का मुआवजा

नई दिल्ली : दिल्ली में अप्रैल के महीने में जहां संक्रमण दर अपने चरम पर थी वहीं राजधानी ऑक्सीजन की किल्लत का सामना भी कर रही थी। इस दौरान कई लोग अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण मारे गए। अब दिल्ली सरकार ने ऐसे लोग जो ऑक्सीजन की कमी के कारण मारे गए उनके परिवारों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का मुआवजा देने का निर्णय लिया है।

दिल्ली सरकार देगी ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों को 5 लाख का मुआवजा
दिल्ली सरकार देगी ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों को 5 लाख का मुआवजा

स्वास्थ्य मंत्रालय : बिना स्लॉट बुक किए ही वैक्सीन लगवा सकेंगे 18-44 साल के लोग

इसके लिए गुरुवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में 6 सदस्य कमेटी गठित की गई है। कमेटी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन और शिकायतें स्वीकार करेगी। कमेटी हर मामले की अलग-अलग मूल्यांकन कर मुआवजे का मानदंड तय करेगी जिसके आधार पर अधिकतम पांच लाख मुआवजा मिल सकेगा।

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया बिसरख स्वास्थ्य केंद्र और ग्रेटर नोएडा वेस्ट का दौरा

दिल्ली सरकार देगी ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों को 5 लाख का मुआवजा
दिल्ली सरकार देगी ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों को 5 लाख का मुआवजा

मुआवजे का फैसला जल्द करना होगा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस कमेटी के सदस्य सप्ताह में दो बार व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर या वीडियो कंसल्टेशन के माध्यम से बैठक करेंगे ताकि पीड़ित परिवार के आवेदन पर मुआवजे का फैसला जल्द हो सके। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग ने कमेटी को हर सप्ताह विभाग के प्रधान सचिव को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

RSS से जुड़े सेवा भारती ने देश में कई कोविड स्वास्थ्य देखरेख केंद्र खोले : श्रवण गोयल

दिल्ली के अस्पताल में ये पड़ताल करेगी कमेटी
कमेटी प्राप्त आवेदन और शिकायतों के आधार पर संबंधित अस्पतालों से ऑक्सीजन आपूर्ति, ऑक्सीजन भंडारण की व्यवस्था और संबंधित रिकॉर्ड की जांच कर सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने कमेटी को अधिकार दिया है की जरूरत महसूस होने पर अस्पताल से कोई भी रिकॉर्ड मांग सकती है। अस्पताल में ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया गया था या नहीं इसके साथ ही ऑक्सीजन स्टॉक में है कि नहीं कमेटी ये भी पड़ताल करेगी।