नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अब तक कई दमदार फिल्में कर चुके है. हाल ही में सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘थैंक गॉड’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। फोटो में सिद्धार्थ पुलिस की वर्दी पहने हुए जीप में बैठे नजर आ रहे हैं। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा की ‘मैं मिस्टर रोहित शेट्टी को हाय बोलने के लिए जा रहा हूं।’

बता दें की इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह दोनों के साथ अलग-अलग फिल्म में काम कर चुकी हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म निर्देशक इंद्र कुमार का कहना है कि फिल्म थैंक गॉड में कॉमेडी के साथ-साथ सोशल मैसेज भी डिलीवर किया जाएगा। जिससे लोगों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास हो।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया है। जिसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्म में अहम किरदार प्ले किए। वहीं फिल्म ‘थैंक गॉड’ के अलावा वो इस साल फिल्म ‘शेरशाह’ में परमवीर च्रक विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभा रही हैं।

वैसे तो सिद्धार्थ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों से कियारा और सिद्धार्थ को अक्सर लंच और डिनर पर साथ में जाते हुए स्पॉट किया जा रहा है और इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अपने रिलेशन में आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक इसके बारे में खुलकर बात नहीं की है।