तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर साधा निशाना

TAPSHEE
TAPSHEE

नई दिल्ली : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने आयकर विभाग की छापेमारी पर शनिवार को चुप्पी तोड़ते हुए पेरिस में कथित बंगले, पांच करोड़ रुपये लेने के आरोप और 2013 में हुई छापेमारी के संबंध में तीन ट्वीट किए। आयकर विभाग ने तीन मार्च को पन्नू और फिल्मकार अनुराग कश्यप के घर तथा कार्यालयों की तलाशी ली थी।

इस फिल्म में केवल 7 मिनट का रोल निभाकर बदल गयी तापसी की किस्मत, जानें

बिजली का बिल देख तापसी का चढ़ा पारा – Social यूजर्स बोले.. फिल्म कलेक्शन के हिसाब से देते हैं बिल

पन्नू ने ट्विटर पर 3 बिंदुओं का बयान लिखा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान की आलोचना भी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2013 में भी पन्नू के घर पर छापा पड़ा था। पहले ट्वीट में कहा गया, ‘तीन दिन तक मुख्य रूप से तीन चीजों की तलाशी ली गई- कथित तौर पर पेरिस में मेरे बंगले की चाबियां। क्योंकि गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं।’’

Taapsee Pannu ने सोशल मीडिया पर किया मजेदार किस्सा शेयर

दूसरे ट्वीट में पन्नू ने कहा, ‘पांच करोड़ रुपये की कथित रसीद जिसे फ्रेम कर भविष्य के लिए रखा जाएगा, क्योंकि मैंने पहले उस पैसे को ठुकरा दिया था।’’ तीसरे ट्वीट में वित्त मंत्री की आलोचना करते हुए पन्नू ने कहा, ‘हमारी माननीय वित्त मंत्री सीतारमण के अनुसार 2013 में मुझ पर जो छापा डाला गया था… अब उतनी सस्ती नहीं है।’’

तापसी पन्नू और निरमला सीतारमण

ने शुक्रवार को कहा था कि इन लोगों के यहां 2013 में भी छापे पड़े थे। व्यक्तिगत टिप्पणी से बचते हुए उन्होंने कहा था कि अगर आयकर की चोरी हो रही है तो देश को इसकी जानकारी होनी चाहिए। बता दें कि तापसी देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सुनवाई के दौरान देश के मुख्य न्यायाधीश बोबडे की उस टिप्पणी की आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने रेप के आरोपी से पीड़िता से शादी करने के बारे में राय मांगी थी।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *