नई दिल्ली : एक लाख के इनामी तस्कर भोला उर्फ तैमूर की संपत्ति कुर्क होगी, गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी, एसएसपी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
स्मैक की तस्करी की रकम से भोला ने फरीदपुर के बेहरा गांव में ही दो आलीशान कोठियां खड़ी कर ली हैं, पुलिस की छानबीन में उसके पास करीब छह करोड़ रुपये की संपत्ति होने की बात पता चली है, तैमूर ने अपना केंद्र दिल्ली बना रखा है, दिल्ली के अलह अलग थानों में उसके खिलाफ छह मुकदमे और बरेली में पांच मुकदमे दर्ज हैं, दिल्ली पुलिस की ओर से उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है।

बेहरा गांव के तमूर उर्फ भोला के खिलाफ फरीदपुर से लेकर दिल्ली तक कई थानों में स्मैक तस्करी के आरोप के तमाम मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुनादी कराकर स्मैक तस्कर को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। पुलिस ने नोटिस चस्पा किया लेकिन तस्कर ने आत्मसमर्पण नहीं किया। मामले की जांच कर रहे एसआई नाहर सिंह ने बताया कि कोर्ट ने तस्कर की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है। शीघ्र ही उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी ।